![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
मनेंद्रगढ़ -मनेंद्रगढ़ में में एक छात्रा नैंसी गौतम की निर्मम हत्या कर दी गई घटनास्थल से एक लोहे का रॉड भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। लोको कॉलोनी स्थित रेलवे के एक खाली मकान में बच्ची का शव बरामद हुआ है।एफएसएल की टीम मामले कि जांच कर रही है ,पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।
छात्रा नैंसी विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा थी । घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्कूल है। रोजाना पैदल आना जाना करती थी। शुक्रवार को स्कूल से जब वह घर लौटते समय वारदात हुई है घटना के बाद बच्ची का शव घर लाया गया, जिसके बाद से ही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है।
बच्ची के बड़े पिता अशोक प्रसाद गौतम ने कहा कि वो सुबह 8 बजे स्कूल गई थी, साढ़े 12 बजे घर लौट रही थी, उसका भाई बाजार में उसे अकेले आते देखा भी था। 2 बजे तक घर नहीं पहुंची तो चिंता हुई। जिसके बाद हम सब स्कूल गए।स्कूल में भी कुछ पता नहीं चला तो थाने गए। तभी दोस्त का मैसेज आया कि कॉलोनी में मर्डर हुआ है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने शहर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा कि अपराध में जिसका भी हाथ होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। ऐसी सजा देंगे कि गलती करने वाले 100 बार पहले सोचेंगे।