Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़मदिरा प्रेमियों की बल्ले बल्ले ;छत्तीसगढ़ में मिलेगी सभी विदेशी ब्रांड की...

मदिरा प्रेमियों की बल्ले बल्ले ;छत्तीसगढ़ में मिलेगी सभी विदेशी ब्रांड की शराब:70 कंपनियों ने ऑफर किए रेट; शराब के 303 और बीयर के 69 ब्रांड शामिल

छत्तीसगढ़ की सरकारी शराब दुकानों में अब सभी विदेशी ब्रांड की शराब मिलेगी। सरकार के FL10 A,B लाइसेंस व्यवस्था समाप्त करने के बाद स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन ने शराब निर्माता कंपनियों से शराब के रेट मंगवाए थे।जिसमें 70 कंपनियों ने विदेशी शराब के लिए रेट ऑफर किया है।

इनमें छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्य की शराब बनाने वाली कंपनियां (बीआईओएस) भी शामिल हैं। इन कंपनियों ने विदेशी शराब के 303 ब्रांड और बीयर के 69 ब्रांड के रेट दिए हैं।बुधवार को हुई आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक ये जानकारी दी गई है।

सरकार ने विदेशी ब्रांड की शराब की सीधी खरीदी की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन को दी है। प्रदेश में सरकार ने में विदेशी मदिरा खरीदी FL10 A,B लाइसेंस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। बुधवार को बैठक में आबकारी आयुक्त आर संगीता ने विदेशी मदिरा की खरीदी से लेकर अधिकारियों की की जा रही तैयारियों समीक्षा की।

साथ ही प्रस्तावित व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कंपनियों के रेट ऑफर और फुटकर विक्रय के लिए अनुमोदित होने वाली दर को ब्रांड और लेबलों के अनुसार वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित व्यवस्था के लागू होने से यूरोप के बड़े देशों में बिकने वाले विदेशी शराब भी आसानी से सरकारी शराब दुकानों में मिल पाएगी। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय न हो और मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

शराब के निर्धारित रेट और क्वालिटी की निगरानी और किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले एक्शन लेने के लिए मदिरा दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को आबकारी मुख्यालय के सेन्ट्रलाइज्ड वीडियो मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा।

बैठक में यह भी जानकारी दी कि सरकारी काम में ट्रांसपेरैंसी के लिए आबकारी विभाग मोबाइल बेस्ड एप्लिकेशन भी तैयार करवा रहा है। इस मोबाइल बेस्ड एप्लिकेशन के जरिए प्रदेश के शराब दुकानों में विभिन्न ब्रांड की शराब की उपलब्धता की जानकारी आम लोगों को मिल सकेगी।

बैठक में आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों को राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजना तैयार करने और अवैध शराब बिक्री करने वाले बनाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मदिरा की बिक्री से प्राप्त राशि निर्धारित समयावधि में बैंक खाते में जमा कराएं।

लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई

इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कैश कलेक्शन, बैंक एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शराब की गुणवत्ता की जांच के लिए हाइड्रोमीटर-थर्मामीटर की खरीदी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments