Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़मामा ने ढाई-साल की भांजी का काटा गला:सालभर के भांजे को भी...

मामा ने ढाई-साल की भांजी का काटा गला:सालभर के भांजे को भी मारा ब्लेड, बहन की दूसरी शादी से नाराज था

रायपुर -रायपुर में एक भाई ने अपनी बहन की दूसरी शादी करने से नाराज होकर ढाई साल की भांजी की गला काटकर हत्या कर दी है। वह इतने में नहीं रुका, उसने सोते हुए भांजे के भी गले पर ब्लेड चला दिया।इस बात की भनक जैसे ही घर में मौजूद बहन को लगी उसने दौड़कर रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।

ये पूरी घटना रायपुर से सटे गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के दम्मानी कॉलोनी की है। नावापारा थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया ने बताया कि घटना 10 मार्च की है। जितेश ताती पत्नी सोनी कुमारी और दो बच्चों के साथ दमानी कॉलोनी के किराया के मकान में रहता है।

सोनी कुमारी ने पहले पति के मारपीट से तंग आकर 2 साल पहले जितेश से दूसरी शादी की थी। पहले पति से सोनी की एक ढाई साल की बेटी सुरुचि है, जबकि 1 साल का बेटा शिवम कुमार, दूसरे पति जितेश का है।

10 मार्च को जितेश ट्रक ड्राइवरी के काम में गया था। इस दौरान सोनी कुमारी ने अपने पति जीतेश ताती को फोन करके बताया कि बिहार से उसका भाई साहेब कुमार ताती आया है। उसे मायके ले जाना चाहता है।

वह हमारी दूसरी शादी से नाराज है और झगड़ा भी कर रहा था। फिलहाल उसे और बच्चों को खाना खिलाकर वह बर्तन मांज रही है। बच्चे सो रहे हैं। तभी अचानक भीतर से जोरदार बच्चों के रोने की आवाज आई। वह दौड़कर भीतर गई।

1 साल का शिवम गंभीर रूप से घायल है।
1 साल का शिवम गंभीर रूप से घायल है।

ब्लेड से दोनों बच्चों का गला काटा

सोनी ने देखा कि भाई साहेब ताती के हाथों में ब्लेड था। उसने ढाई और 1 साल के बच्चे सुरुचि और शिवम के गले में ब्लेड से वारकर बेरहमी से काट दिया था। बिस्तर के चारों तरफ खून बिखरा हुआ था।

सोनी यह देखकर डर गई। उसने भाई को रोकने की कोशिश की तो वह उसे भी जान से मारने के लिए ब्लेड से हमला कर दिया। ब्लड सोनी के पीठ में लगा, जिससे लंबा कट लग गया।

इस वारदात के बाद आरोपी साहेब मौके से फरार हो गया। शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसी जब घर के भीतर पहुंचे। तो दोनों बच्चे और मां बुरी तरह घायल थे। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।जबकि सालभर के शिवम और मां का इलाज जारी है। इस मामले की शिकायत सोनी के पति जितेश ताती ने थाने में की।

पुलिस ने आरोपी भाई को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और गोबरा नवापारा थाने की टीम जमुई जिला बिहार के लिए रवाना हुई। आरोपी इतना शातिर था कि वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था।

हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साहेब कुमार ताती को पुलिस ने हत्या के मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments