Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़लड़की की चाकू मारकर हत्या, भाई के साथ पहुंची थी बैंक

लड़की की चाकू मारकर हत्या, भाई के साथ पहुंची थी बैंक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बुधवार को एक लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। लड़की अपने भाई के साथ बैंक पहुंची थी। इसी दौरान बाहर एक युवक ने उसके पेट में धारदार हथियार (चाकू) से कई वार किए और गला रेत दिया। फिर वहां से भाग निकला था। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी दुर्गेश प्रजापति को गौरेला के टीकरकला से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, झगराखाड़ निवासी रंजना यादव (21) अपने चचेरे भाई के साथ मेन रोड स्थित एक्टिवा से स्टेट बैंक की शाखा में पहुंची थी। रंजना जैसे ही एक्टिवा से उतरी एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार कर दिए। इससे रंजना की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने उस पर 11 वार किए। वारदात के बाद आरोपी ने धारदार हथियार को लड़की के शव के पास ही फेंक दिया।इसके बाद कुछ देर वहीं खड़ा रहा। खास बात यह है कि इस दौरान मेन रोड पर काफी भीड़ थी।युवक को लड़की पर हमला करते हुए लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं की।

लड़की के भाई ने बताया कि,आरोपी युवक लगातार उनका पीछा कर रहा था।बैंक के बाहर पहुंचते ही रंजना से मोबाइल मांगते हुए विवाद करने लगा। रंजना ने उसे मोबाइल दिया और फिर कभी नहीं मिलने की बात कही। तभी युवक ने चाकू निकाल लिया और रंजना पर हमला कर दिया।

लड़की की छोटी बहन ने बताया कि, रंजना का दुर्गेश नाम के एक लड़के से दोस्ती थी। इसके बाद दुर्गेश ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसी ने रंजना को मोबाइल भी दिया था।आरोप है कि दुर्गेश ने ही रंजना की हत्या की है।

दिनदहाड़े हत्या से लोगों में दहशत

जहा रंजना की हत्या हुई वो रास्ता मध्यप्रदेश के अनूपपुर और डिंडोरी की ओर जाते है। अंतरराज्यीय सीमा वाली रोड पर दिनदहाड़े हत्या की घटना से गौरेला में दहशत फैल गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments