![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
कोरबा -छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन दिन पहले नदी में नहाने गए लापता 3 दोस्तों में से 2 के शव मिल गए हैं। 3 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज दो शव आज नदी से मिले हैं, एक की तलाश अभी भी जारी है.. तीनो दोस्त सोमवार सुबह 11 बजे नदी में नहाने आए हुए थे। सबसे पहले 27 साल के सागर चौधरी का शव हसदेव नदी में जलकुंभी के नीचे फंसा मिला ..वहीं 19 साल के बजरंग प्रसाद का शव करीब 2 किलोमीटर दूर मिला….। इनमें आशुतोष और बजरंग CSEB कर्मी के बेटे हैं।
आपको बता दे की 3 फरवरी सोमवार को सागर, बजरंग और आशुतोष परिजनों से घूमने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन जाने के बाद वे जब घर नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। लोगों से पूछने और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज तलाशने पर तीनों शाम को एक बाइक से जाते हुए सीएसईबी मुख्य गेट के पास दिखे थे।
उसके बाद पुलिस ने तीनों दोस्तों के मोबाइल लोकेशन भी चेक किया इसके आधार पर पुलिस हसदेव नदी के तट पर पहुंची जहां उनके चप्पल जूते कपड़े मोबाइल और बाइक नदी किनारे मिले थे …परिजनों ने भी कपड़े और जूतो से युवकों की पहचान की थी…। आशुतोष सोनकर आईटीआई कॉलेज का छात्र है। जबकि बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी ईवीपीजी कॉलेज के छात्र थे…। नदी में जिस जगह तीनों लापता हुए थे वहां नदी की गहराई कारीब 15 फीट के बीच की है। इसके अलावा जलकुंभी भी भारी मात्रा में है.. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि कहीं तीनों दोस्त जलकुंभी में तो नहीं फस गए या फिर एक को बचाने के चक्कर में तीनों फंस गए होंगे..।
पुलिस ने बताया था कि तीनों दोस्तों ने लापता होने से पहले सोशल मीडिया पर एक साथ बैठे फोटो शेयर की थी उसके बाद से यह आशंका जाहिर की जा रही थी कि तीनों युवक नदी में बह गए हैं..। और आज पुलिस की शंका सच में बदल गई। इनमें से दो के शव मिल गए हैं। जबकि इनका तीसरे साथी आशुतोष का अभी पता नहीं चल पाया है।