खरोरा ..छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा के पास माठ मुड़ीपार स्थित ITBP 38 वीं बटालियन, भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल कैंप में एक कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI की गोली मारकर हत्या कर दी..। आरक्षक ने एएसआई के सिर और सीने पर 18 गोलियां बरसाई,, एक साथ चलाई गई डेढ़ दर्जन गोलियों से ASI का पूरा शरीर छलनी- छलनी-हो गया .। पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना आज मॉर्निंग परेड के दौरान हुई ..बताया उया रहा है एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया के डांटने से गुस्से में आकर आरक्षक सरोज कुमार ने फायरिंग की है..
माठ स्थित ITBP 38 वीं बटालियन, भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल कैंप में उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब मॉर्निंग परेड के दौरान कॉन्स्टेबल सरोज कुमार ने इंसास राइफल से अपने अधिकारी ASI देवेंद्र सिंह पर रायफल से गोलियां चला दी कांस्टेबल ने जैसे ही गोलियां चलाई परेड में शामिल साथी जवान को रोक पाते इसके पहले ही उनकी राइफल से निकली गोलियां अधिकारी के सीने से पार हो चुकी थी, गोलियां लगते ही अधिकारी मैदान में चित होकर गिर गए। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जवानों ने गोली चलाने वाले साथी जवान को तत्काल पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर बिठा लिया.. वारदात की जानकारी तत्काल बड़े अधिकारियों के साथ खरोरा थाना पुलिस को भी दी गई, कुछ ही देर में सुरक्षा बाल के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता है कि आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार का पहले भी अधिकारी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.. और आज जब परेड के दौरान ASI देवेंद्र सिंह दहिया ने डाटा तो वह गुस्से में आ गया और उसने अपने ही अधिकारी के सीने पर राइफल से गोलियों की बौछार कर दी। देवेंद्र सिंह दहिया हरियाणा के रहने वाले थे। जबकि आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं दोनों रायपुर खरोरा मार्ग पर स्थित ITBP 38 BV बटालियन कॉलोनी में रहते थे। ब्यरो रिपोर्ट VCN टाइम्स तिल्दा खरोरा