बेंगलुरु-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में इतिहास रच दिया है. कोहली 8000 रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने बुधवार 22 मई को यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 24 गेंद पर 33 रनों की आतिशी पारी खेलकर ये रिकॉर्ड बनाया. कोहली ने अब तक आईपीएल में कुल 252 मुकाबले खेले जिसमें 38.67 के बेहतरीन औसत से 84 रन बनाए हैं इस दौरान 8 शतक लगाए. आईपीएल में कोहली ने 55 फिप्टी जड़ी है, इस दौरान उन्होंने 272 छक्के और 705 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 131.97 का रहा है.
आईपीएल 2024 सीजन में भी कोहली टॉप स्कोरर है. उन्होंने 15 मुकाबललो में 67.09 औसत से 738 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने पास रखी है. आईपीएल में अब कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं जिन्होंने 222 माचो में 35. 26 के औसत से 6769 रन बनाए.