रायपुर-छत्तीसगढ़ सहित आज पूरे देश में धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बच्चे पिचकारियों में रंग भरकर एक-दूसरे पर चला रहे हैं. किसी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
रायपुर में उत्साह और उमंग के साथ मनाई जा रही होली-रायपुर में रंगों का त्योहार होली बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है.

गरियाबंद में ब्रह्म यज्ञ की राख से होली खेली जा रही है। कांडसर गौशाला में यह अनूठी परंपरा पिछले 16 सालों से चली आ रही है। यहां होली से 3 दिन पहले अलग-अलग कार्यक्रम किए गए, जो ब्रह्म यज्ञ की पूर्णाहुति तक चलते रहे।
इसके पहले भक्तों के ऊपर से गाय माता गुजरी। भक्तों ने गोपद से आशीर्वाद लिया। 4 दिन तक होने वाले इस आयोजन में लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का मकसद गो-सेवा को बढ़ावा देना, गौ-माता की रक्षा, उसके महत्व को लोगों को समझाना और उसका प्रचार प्रसार करना है।



दुर्ग शहर में लोग होली मनाते नजर आए. महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग लगाया और खुशी मनाती नजर आईं.

होली मनाईए” खुशियां फैलाइए,
“रंग, उमंग, उत्साह, उल्लास, बंधुत्व, बराबरी और मेलजोल के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. होली खेलते हुए हर किसी को प्यार से गले लगाइए. अपने परिवार, के साथ हर समाज के साथ खुशियां बांटिए. आप सबके लिए होली शुभ हो!”वीसीएन टाइम्स इंदर कोटवानी