Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कवर्धा हत्या कांड: पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू की मौत के विरोध...

कवर्धा हत्या कांड: पुलिस कस्टडी में प्रशांत साहू की मौत के विरोध में, साहू समाज ने निकला कैंडल मार्च

तिल्दा नेवरा -छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले के लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी और पुलिस की हिरासत में प्रशांत साहू की की हुई मौत को लेकर तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा ने विरोध प्रकट करते हुए सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया..

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार इस घटना को लेकर साहू समाज के लोग नेवरा साहू छात्रावास  के सामने एकत्रित हुए यहां से कैंडल मार्च निकालते  मुख्य मार्ग से होते हुए दीनदयाल चौक पर पहुंचे और विरोध जताया। यहाँ साहू समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की, समाज ने  यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों को  जबरदस्ती जेल भेज दिया है. जिसकी साहू समाज घोर निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि जिन निर्दोष लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है उनको तत्काल रिहा किया जाए.

तिल्दा तहसील साहू संघ अध्यक्ष पोषण साहू जी ने कहा कि प्रशांत साहू के लिए प्रदेश साहू संघ की ओर से जो भी मांग है उसे शासन और प्रशासन पूरा करे । तहसील युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो प्रदेश साहू संघ का जो भी आदेश होगा उसके लिए साथ होगा, कैंडल मार्च में मुख्य रूप से बलदाऊ साहू(लखना), किशोर साहू, गजानंद साहू, मुकेश साहू(सरोरा), दिनेश, प्रदीप साहू, अंकित, राजू साहू, लक्ष्मीकांत, केवल, प्रदीप, रूपकुमार(सड्डू), मोहित, शिवनाथ, अजय, राधे, संदीप, गोलू, हीरालाल, रोहित, जितेंद्र, संजय,जीत, लखन आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments