Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़कैम्ब्रिज से पढ़ा केमिकल इंजीनियर बनेगा डेरा चीफ, राधा स्वामी ब्यास प्रमुख...

कैम्ब्रिज से पढ़ा केमिकल इंजीनियर बनेगा डेरा चीफ, राधा स्वामी ब्यास प्रमुख गुरिंदर ढिल्लों के उत्तराधिकारी जसदीप गिल के बारे में जानिए

डेरा के मौजूद मुखिया गुरिंदर सिंह ढिल्लों के उत्तराधिकारी जसदीप सिंह गिल की उम्र 45 साल है. अब उन्‍हें अनुयायाी ‘हुजूर’ कहकर संबोधित किया जाएगा. जसदीपसिंह ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है.

जसदीप सिंह गिल पंजाब के अमृतसर के ब्यास में स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा के नए प्रमुख होंगे. डेरा के मौजूद मुखिया गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह को अपने उत्तराधिकारी के रूप में चुना है. जसदीप सिंह गिल अब डेरा ब्यास के छठे प्रमुख होंगे. यह जानकारी सोमवार को डेरा की ओर से पत्र साझा कर दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं डेरा के नए प्रमुख के बारे में खास बातें.

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के रिश्तेदार हैं नए प्रमुख

डेरा द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, ‘जसदीप सिंह गिल राधास्वामी सत्संग ब्यास सोसाइटी के संत सतगुरु के रूप में बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का स्थान लेंगे और उन्हें नाम दीक्षा देने का अधिकार होगा. साथ ही अब उन्‍हें अनुयायाी ‘हुजूर’ कहकर संबोधित किया जाएगा’. जसदीप सिंह गिल सुखविंदर सिंह के पुत्र हैं. सुखविंदर सिंह मुंबई में डेरा के शाखाओं के सचिव गुरविंदर सिंह के दामाद और डेटा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के फुफेरे भाई हैं.

 

लंदन और भारत में कहां से पढ़े हैं जसदीप सिंह गिल

संरक्षक बाबा गुरदीप सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के पुत्र जसदीप सिंह गिल को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक बनाया है. जसदीप सिंह स्वास्थ्य और दवाइयों के उद्योग में जाना पहचाना नाम है. जसदीप ने कैमब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इस विषय में उन्होंने पीएचडी की हुई है. जसदीप लंदन बिजनेस स्कूल में एग्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम का भी हिस्सा थे. वहीं,भारत में जसदीप ने आईआईटी दिल्ली से भी शिक्षा ली हुई है. उन्होंने यहां से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग व बायो टैकनोलॉजी के विषय में ग्रेजुएशन पूरी की है. आईआईटी दिल्ली से ही जसदीप ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी की है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद ही आगे की शिक्षा के लिए जसदीप ने विदेश का रुख किया tha.

कहां-कहां नौकरी कर चुके हैं डेरा के नए प्रमुख

जसदीप की नौकरी की बात करें तो उन्होंने सिपला में मुख्य रणनीति अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक के रूप में अपनी भूमिका निभाई है. सिपला में उन्होंने 2019 में काम करना शुरू किया था और हाल ही में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया है. 31 मई 2024 उनका इस कंपनी में आखिरी दिन था. इसके अलावा वह दवा की कंपनी रैनबैक्सी में भी काम कर चुके हैं. यहां वे सीइओ के कार्यकारी सहायक थे. यही नहीं, जसपीत बोर्ड ऑब्स्रवर के रूप में एथ्रिस एंड अचिरा लैब्स से भी जुड़े हुए थे.

कब हुई थी डेरा की स्थापना?जसदीप सिंह से पहले कई लोग इस पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इससे पहले जैमल सिंह, सांवत सिंह, जगत सिंह और चरण सिंह डेरा प्रमुख रहे हैं. राधा स्वामी सत्संग एक आध्यात्मिक संगठन है. देश-विदेश में कई लोग डेरा राधा स्वामी को मानते हैं. राधा स्वामी सत्संग में आध्यात्मिक शिक्षक, जीवन के उद्देश्य को समझाते हैं और दैनिक ध्यान अभ्यास पर आधारित आध्यात्मिकता की विधि में सदस्यों का मार्गदर्शन करते हैं.

राधा स्वामी सत्संग की स्थापना साल 1891 में हुई थी… पंजाब में बाबा जयमल सिंह जी महाराज ने इसकी स्थापनी की थी. ब्यास नदी के पास बने हुए राधा स्वामी सत्संग में कई श्रद्धालु आते हैं. सिर्फ भारत ही नहीं, यह सत्संग विश्व के 90 देशों में बना हुआ है. इसकी शाखाएं यूएसए, आस्ट्रेलिया, जापान, स्पेन, न्यूजीलैंड, अफ्रीका सहित कई देश में हैं. कहा जाता है कि डेरे के पास चार हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन है. इसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हाल है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments