Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद ,का मिला जुला असर ...रायगढ़ में पूर्व विधायक-CSP...

कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद ,का मिला जुला असर …रायगढ़ में पूर्व विधायक-CSP भिड़े:दुर्ग में कांग्रेसियों ने लाठी लेकर बंद करवाई दुकानें

कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है।बंद का मिला जुला असरदेखने को मिला,बिलासपुर, मुंगेली, जगदलपुर में सुबह से दुकानें बंद हैं।जबकि राजधानी के तिल्दा में बंद का मिला जुला असर दिखा,हलाकि तिल्दा शनिवार को बंद रहता है ,लेकिन सुबहसे दोपहर तक खुली रहती है,व्यापारी संगठन चेम्बर्स के द्वारा समर्थन नही दिए जाने के कारण खली रही,लेकिन बाजार में लोग नही के बराबर दिखे उसके बाद दुकाने बंद हो गई ,बलोदा बाजार ,भाटापारा में भी ज्यादातर दुकाने खुली रही, मनेंद्रगढ़ में भी बंद का असर नहीं दिखा, गरियाबंद में व्यापारियों ने कांग्रेसियों के बंद का समर्थन नहीं किया। प्रदर्शनकारी यहां बलपूर्वक बंद करा रहे थे।एहतियात के तौर पर शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

रायपुर में दीपक बैज  मेयर के साथ सुबह से बंद कराने स व्यापारियों से अपील करते दिखे । हालांकि रायपुर चैंबर ने समर्थन नहीं दिया है। मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं पर बंद का असर नहीं है।

बंद को लेकर कई शहरों में भाजपा पर कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, काफी देर तक नोकझोंक हुई। दुर्ग में लाठी लेकर निकले कांग्रेसियों ने बलपूर्वक दुकानें बंद करवाई, वहीं बिलासपुर में दुकानदार से झड़प हो गई। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस घटना पर राजनीति न करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments