तिल्दा नेवरा-रायपुर लोकसभा के सभी मतदान केंद्रों में शांति पूर्वक वोटिंग जारी है। रायपुर में दोपहर 1 बजे तक 40.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।मौसम ने मतदाताओं का साथ दिया है धूप तेज के बाद भी चली हवाओं के कारण मतदाताओं परेशानी कम में हुई,तिल्दा नेवरा के सभी मतदान केदो में मतदान करने वालों की भीड़ लगी हुई है.
मतदान केंद्र के बाहर वोट करने के लिए इंतजार में बैठी महिलाएं
सबसे बड़ी बात तो यह है कि मतदाता स्वयं घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। तिल्दा शहर में लगभग 50% वोटिंग हो चुकी है. विधानसभा चुनाव की तरह इस लोकसभा चुनाव में भी महिलाओं में वोट को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केदो में नींबू का पानी और आरएस घोल की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा विकलांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर भी रखे गए हैं ऐसे मतदाताओं को लाइन में लगने की वजह सीधे वोट के लिए ले जाने की व्यवस्था भी की गई है।