छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक युवक ने दो बार आत्महत्या की कोशिश की लेकिन दोनों बार बच गया। युवक ने पहले जहर खाया उसके बाद…
- रायगढ़ में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
- मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से लगाई छलांग
- तीसरी मंजिल से कूदा पहली पर आकर अटका
- पहले जहर खाकर की थी सुसाइड की कोशिश
रायगढ़: जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके चाहे जग बैरी होय।ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में यह कहावत सही हो गई। दरअसल,रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज में एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी,लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई और वह पहली मंजिल में आकर अटक गया।उसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा।मामले जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।फिलहाल पुलिस युवक से आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।
पहले जहर खाया फिर बिल्डिंग से लगाई छलांग
जिले के मालखरौदा क्षेत्र का रहने वाला 20 साल का राहुल रात्रे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन परिजनों को पता लग गया तो उन्होंने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी सेहत में सुधार हुआ। शुक्रवार शाम को उसने एक बार फिर से आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बार वह मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के तीसरे मंजिल की बालकनी में पहुंच गया और जंप लगा दी।
पहली मंजिल पर आकर अटका
तीसरी मंजिल से कूदने के बाद युवक पहली मंजिल की खिड़की पर आकर अटक गया। इस दौरान वह कॉच तोड़कर फिर से कूदने की कोशिश कर रहा था तभी मेडिकल कॉलेज के गार्ड मौके पर पहुंच गए और उसे बचा लिया। हालांकि आत्महत्या करने के लिए युवक इधर-उधर भागता रहा लेकिन वह सुसाइड नहीं कर पाया। सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। युवक आत्महत्या क्यों करना चाहता है इसका खुलासा नहीं हो सका है।
अस्पताल में किया हंगामा
आत्महत्या करने के लिए युवक ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। परिजनों भी इस बात से परेशान है कि आखिर वह आत्महत्या क्यों करना चाहता है। सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक आत्महत्या के कारण के बारे में जानना चाहा पर उसने कुछ नहीं बताया। वहीं, पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है।