जगदलपुर-छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी संजय पांडेय के समर्थन में चुनावी माहौल बनाने और जनता से वोट मांगने CM विष्णुदेव आज जगदलपुर जा रहे है ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जगदलपुर एयरपोर्ट से लेकर गोल बाजार, दंतेश्वरी मंदिर, संजय मार्केट से लेकर चांदनी चौक तक रोड शो करेंगे और जगदलपुर मेयर प्रत्याशी संजय पांडेय के लिए जनता से वोट मांगेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे, 12:35 से जगदलपुर एयरपोर्ट से ही रोड शो शुरू करगे 2 बजे चांदनी चौक में रोड शो का समापन होगा। इस बीच वे जगदलपुर में ही स्थित मां दंतेश्वरी के मंदिर भी जाएंगे। वहीं 2:35 को वे राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।
संजय पांडेय के सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू हैं हालांकि, संजय को निगम की राजनीति का 20 सालों के अनुभव है माना जा रहा है कि, CM के आने से संजय पांडेय के लिए और अधिक चुनावी माहौल बन जाएगा।
संजय पांडेय नगर निगम पार्षद और नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैंसाथ ही वर्तमान में वे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। संजय पांडेय को निगम की राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है संजय ने स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की है। RSS से लेकर विद्यार्थी परिषद में विभाग प्रमुख, प्रदेश सह मंत्री, मंत्री और 3 टर्म प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

