यूपी के बिजनौर में एक युवक रेलवे ट्रैक पर सो गया और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। युवक को एक खरोच तक नहीं आई। ट्रेन चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस, तो युवक रेलवे ट्रैक पार हो गई
- सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
- ट्रेन चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
- युवक पड़ोसी राज्य नेपाल का रहने वाला है
बिजनौर शहर कोतवाली में रेलवे स्टेशन से बीती रात सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन से कट गया। सूचना मिलते ही पुलिस आदमपुर फाटक के पास पहुंची, तो युवक रेलवे ट्रैक पर जिंदा मिला। युवक पूरी तरह से सुरक्षित है। उसको एक खरोच तक नहीं आई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमर बहादुर निवासी नेपाल बताया है। पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि अमर बहादुर नशे की हालत में रात में रेलवे ट्रैक पर सो गया था। उसके ऊपर से मसूरी एक्सप्रेस गुजर गई। ट्रेन चालक को लगा कि युवक की मौत हो गई और उसने इसकी सूचना दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो युवक जिंदा मिला।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
रेलवे ट्रैक पर लेटे युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि लगता है यमराज छुट्टी पर हैं, तो कोई कह रहा है कि किस्मत हो तो ऐसी कि मौत भी आकर टक से निकल जाए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मतलब यहां दारू सही निकली, इतना नशा चढ़ रहा कि पूरी ट्रेन निकल गई पता ही नहीं चला।