Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़इस बार मिडिल को छप्पर फाड़ खुशी! बजट से फिर सबको चौंका...

इस बार मिडिल को छप्पर फाड़ खुशी! बजट से फिर सबको चौंका गए पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने आम बजट 2025 में आम आदमी को बड़ा सरप्राइज दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान किया। अब देश में 12 लाख रुपये की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। सरकार के इस फैसले ने सबको चौंका दिया। बजट से पहले माना जा रहा था कि सरकार मिडिल क्लास के लिए राहत दे सकती है, लेकिन यह नहीं सोचा था कि राहत इतनी बड़ी होगी

शनिवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किया। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल लेकर आ रही है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया। अब 12 लाख रुपये तक कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।

नई इनकम टैक्स रिजीम में रेट्स और स्लैब्स

  • 0-4 लाख तक की आय : 0 टैक्स
  • 4-8 लाख तक की आय : 5% टैक्स
  • 8-12 लाख तक की आय: 10% टैक्स
  • 12-16 लाख तक की आय : 15% टैक्स
  • 16-20 लाख तक की आय: 20 % टैक्स
  • 20-24 लाख तक की आय : 25 % टैक्स
  • 24 लाख से ऊपर : 30 % टैक्स

ऐसा पहली बार नहीं है, जब मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसले करके सबको चौंका दिया। मोदी ने 2016 में अचानक नोटबंदी का फैसला किया था। मोदी ने 8 नवंबर साल 2016 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और रात 12 बजे 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। इसके अलावा मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक, कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना, जीएसटी कानून, तीन तलाक कानून और सीएए-एनआरसी से कई चौंकाने वाले फैसले किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments