IPL 2024 Schedule in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कुल 17 दिनों की अवधि के दौरान 21 मैच होंगे. ये 21 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से होगा.
KKR के सबसे कम मैच, दिल्ली में कोई मैच नहीं
यह उद्घाटन मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जारी शेड्यूल के मुताबिक क्रिकेट फैन्स को इन 17 दिनों के दौरान कुल चार डबल हेडर देखने को मिलेंगे. डबल हेडर मतलब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. शाम के मुकाबले 7.30 बजे से, जबकि दोपहर के मैच. 3.30 बजे से खेले जाएंगे.
शुरुआती 17 दिनों के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) को चार-चार मैचखेलने को मिलेंगे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ तीन मैचों में भाग लेगी.
इस शेड्यूल की खास बात यह है कि ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग (विशाखापत्तनम)में ही खेलेगी. वहीं बाकी टीमों के घरेलू मैचउनके होम ग्राउंड्स पर होने वाले हैं. शायद लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली में मुकाबले नहीं रखे गए हैं.
आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल
1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, चेन्नई, रात 8.00 बजे
2. पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 23 मार्च, मोहाली, दोपहर 3.30 बजे …
3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 23 मार्च, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
5. गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु,शाम 7.30 बजे
7. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
8. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद शाम 7.30 बजे
9. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे
10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
11. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
12. गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च,वाइजैग, शाम 7.30 बजे
14. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे
15. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
16. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
17. गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
18. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
19. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे
20. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
21. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
BCCI ने बताया बाकी का शेड्यूल कब होगा जारी
बीसीसीआई की ओर से बताया गया है कि बाकी के आईपीएल मैचों का. शेड्यूल आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी किया जाएगा. बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई भारत में आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और निर्देशों का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा. 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद बोर्ड 21मैचों के लिए जारी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा. इसके बाद बीसीसीआई मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सीजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा.’
आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा और इसमें 74 मैच खेले जाएंगे. पिछली बार 60 दिन तक आईपीएल चला था, लेकिन इस बार का आईपीएल 67 दिनों तक चल सकता है. आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार होने की संभावना है. 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह काएप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था. आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है.
आईपीएल के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट ..
सीजन विजेता उप-विजेता
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6रनों से हराया
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया