खेल डेस्क-आज टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है, जबकि पाकिस्तान को पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
पाकिस्तान ने टॉस जीता
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बाबर ने कहा कि ओवरकास्ट कंडीशन है और उनके चार तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे। कप्तान बाबर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। इमाद वसीम की वापसी हुई है। आजम खान को बाहर किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा- हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि परिस्थितियां कैसी हैं और एक अच्छा स्कोर क्या है, इसका अंदाज़ा लगाना होगा। उन खेलों से हमें यहां की परिस्थितियों का आकलन करने में मदद मिली है। हमने इस बारे में बात की है कि अच्छा स्कोर हासिल करने के लिए एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है और फिर हमारे पास बचाव के लिए गेंदबाजी इकाई है। विश्व कप में हर मैच महत्वपूर्ण है, आप सिर्फ दिखावा नहीं कर सकते। कुछ भी हो सकता है।
बारिश ने खलल डाला
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में बारिश ने खलल डाला रात ,साढ़े आठ बजे मैच की शुरुआत होगी। यानी आधे घंटे की देरी से मैच की शुरुआत होगी। ओवर्स में कोई कटौती नहीं हुई है।
फिर से बारिश शुरू
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में फिर से बारिश शुरू हो चुकी है। पिच को कवर्स से ढका गया है। साढ़े आठ बजे मैच शुरू होना था, लेकिन अब इसमें और देरी हो सकती है। सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा चुके हैं। यह एक ऐसी खबर है जो फैंस के चेहरे पर उदासी ला सकता है।अब आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा और 20-20 का ही होगा। ओवर में कोई कटौती नहीं की गई है। भारतीय टीम इस ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बैटिंग करेगी।
मैच की शुरुआत हो चुकी है। रोहित ने पहले गेंद पर स्ट्राइक लिया और लेग में खेलकर पहली ही गेंद पर दो रन लिया। शाहीन अफरीदी पहले ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं। तीसरी गेंद पर रोहित ने लेग साइड में शानदार छक्का लगाया। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए आठ रन है।
फिर बारिश शुरू
एक ओवर के खेल के बाद फिर बारिश शुरू हो गई है। रोहित ने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में लेग साइड में शानदार छक्का लगाया। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है। बारिश की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई थी। तब साढ़े आठ बजे मैच शुरू करने की तैयारी थी। हालांकि, टॉस के तुरंत बाद फिर बारिश हुई और मैच रात आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ। अब एक ओवर के बाद फिर से बारिश हुई और मैच को रोक दिया गया है। बहुत तेज बारिश हो रही है। पिच को कवर्स से ढका गया है।