Thursday, December 26, 2024
Homeशिक्षाIND vs NZ Highlights: भारत 12 साल बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल में...

IND vs NZ Highlights: भारत 12 साल बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचा, शमी के 7 विकेट से कीवी पारी ढही, कोहली का रिकॉर्ड शतक बना यादगार

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में हराते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटा लिया। इसके साथ ही उसने तमाम हारों का बदला ले लिया। भारत ने 397 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने लंबी लड़ाई के बाद घुटने टेक दिए।

मुंबई: उफ्फ क्या था। भारत के भौकाल के बाद न्यूजीलैंड का युद्ध देखा… वो भी क्या खूब देखा। रोहित शर्मा की टीम फाइनल में पहुंच गई है और वनडे का चौथा खिताबी मुकाबला खेलने का तैयार है। भारत ने बड़ा लक्ष्य दिया तो फैंस को उम्मीद कि कीवी रनों के पहाड़ के नीचे दब जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। डेरिल मिचेल (119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के के दम पर 134 रन) लड़े और क्या खूब लड़े। न्यूजीलैंड भले ही हार गया, लेकिन इस बल्लेबाज ने सारी चमक लूट ली। भारत ने विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर की तूफानी सेंचुरी के दम पर 4 विकेट पर 397 रन बनाए थे, जबकि जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 विकेट पर 327 रन बना पाई। मोहम्मद शमी ने विकेटों का छक्का जड़ा। इस तरह से भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में न्यूजीलैंड के भूत को भगाने में कामयाबी हासिल की और फाइनल का टिकट कटा लिया। यह भारत की लगातार 10वीं जीत है। यह भी रिकॉर्ड है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की विनर के साथ भारत 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेलेगा।

कोहली का 50वां शतक तो श्रेयस का तूफान
इससे पहले विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा ठोका, जिससे भारत ने 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 117 गेंद पर 113 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 70 गेंद पर 105 रन बनाए। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली। केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बना कर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी सबसे महंगे लेकिन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 100 रन देकर 3 विकेट लिए।

पहले ही ओवर से रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम
रोहित ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में दो चौके लगाकर जतला दिया था कि वह बड़े शॉट खेलने से नहीं हिचकिचाएंगे। उन्होंने बोल्ट और साउदी दोनों को निशाने पर रखकर छक्के जड़ने की अपनी काबिलियत का खुलकर प्रदर्शन करके वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। केन विलियमसन को छठे ओवर में ही बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर को गेंद सौंपनी पड़ी। भारतीय कप्तान ने उनका स्वागत चौके और छक्के से किया, लेकिन साउदी पर ऊंचा शॉट लगाते समय उनकी टाइमिंग सही नहीं थी और विलियमसन ने दौड़ लगाकर उसे कैच में बदल दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए तथा विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने के क्रिस गेल (49) के रिकॉर्ड को तोड़ा।

रोहित के बाद गिल ने संभाला मोर्चा
रोहित की आतिशबाजी के बाद गिल ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को निशाने पर रखा और इस तेज गेंदबाज पर छक्का लगाकर 13वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। गिल ने 41 गेंद पर वनडे में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। जब वह 79 रन पर खेल रहे थे तब बाएं पांव में ऐंठन के कारण उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी। उन्होंने प्रवाहमय बल्लेबाजी की और अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। लेकिन इससे न्यूजीलैंड को किसी तरह की राहत नहीं मिली क्योंकि अय्यर ने एक तरह से गिल की पारी को ही आगे बढ़ाया। उन्होंने रचिन रविंद्र को कुंद करने के अलावा बोल्ट और साउदी की गेंद को भी छक्के के लिए भेजा। इस बीच कोहली ने भी साउदी पर छक्का लगाया। राहुल ने पांच चौके और दो छक्के लगाकर डेथ ओवरों में बखूबी जिम्मेदारी संभाली।

कोहली ने पूरा किया शतक तो कई रिकॉर्ड चकनाचूर
कोहली ने 106 गेंद पर अपना शतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर के सामने उनका वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। वह वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस पारी के दौरान किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर (2003 में 673 रन) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड ने शुरू में ही एलबीडब्ल्यू के लिए डीआरएस लिया था। इसके अलावा कीवी गेंदबाज उन्हें किसी भी समय परेशान नहीं कर पाए। उन्होंने सहजता से अपने रन बटोरे और साउदी की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में कैच देने से पहले अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।

अय्यर ने घर में मचाया उत्पात
पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अय्यर ने अपनी उसी लय को बरकरार रखा और अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में छक्कों की बौछार करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने साउदी पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लेकर 67 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे तेज शतक है। अय्यर इसके बाद बोल्ट की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे, जिससे भारत 400 रन के पार नहीं पहुंच पाया। अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और आठ छक्के लगाए।

मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाया ब्रेक
लक्ष्य कापीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को शुरुआती दो झटके मोहम्मद शमी ने दिए। उन्होंने पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ने वाले डेवॉन कॉन्वे को केएल राहुल के हाथों कैच लपकवाते हुए पवेलियन भेजा तो भारतीय मूल के रचिन रविंद्र को भी चलता किया। इन दोनों ने 13-13 रनों की पारी खेली। इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने जरूर कुछ डराया, लेकिन शमी जब वापस लौटे तो फिर भारत को सफलता दिला दी।

शमी ने खतरनाक होते केन विलियमसन को 69 रनों के निजी सकोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया तो पूरा स्टेडियम झूम उठा। विलियमसन ने 73 गेंदों में 9 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके तुरंत बाद टॉम लाथम को LBW को करते हुए भारत को चौथी सफलता दिला दी। यहां से ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला, जबकि भारतीय फैंस निराश दिखने लगे थे। बुमराह आए और उन्होंने फिलिप्स को 41 रनों पर आउट करते हुए एक और सफलता दिला दी। यहां जडेजा ने क्या गजब का कैच लपका। उन्होंने 33 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। यहां से बाजी पलट गई। मिचेल का विकेट गिरा तो भारतीय टीम की आंखों में चमक आ गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments