PM मोदी बोले- हम हमेशा आपके साथ; भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर भावुक हुए लोग,, करोड़ों भारतीयों का सपना टूटा, अंतिम बाधा पार नहीं कर पाई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया फिर विश्व विजेता
IND vs AUS Final: आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही उसने छठी बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर दी।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को हुए खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।
इस हार के बाद राजनेताओं से लेकर आम लोगों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का ढांढस बंधाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय क्रिकेट टीम का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने महान भावना के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।