तिल्दा नेवरा-भारतीय जनता पार्टी ने तिल्दा नेवरा नगर पालिका के लिए पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है.. भाजपा ने युवा नेता विकास कोटवानी. ईश्वर यादव. रवि सेन. कृष्न्णा अनिल शर्मा, सतीश निषाद. लुक राम बघेल. पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए दूसरी बार टिकट दी है..
इसके अलावा विनोद नेताम, धर्मेंद्र , दिनेश पंजवानी, ज्योति नागवानी, मीरा साहू, राजकुमार गेंडरे, मनोरमा वर्मा, पारुल अग्रवाल, पलक सुखवानी, आकांक्षा वैष्णव, जैवेश , मंजू तिवारी, नारायण वर्मा, संतोष यादव रानी जैन, ग्वालिन सतनामी, को पार्षद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है..।विकास कोटवानी ,सतीश निषाद ,ज्योति नागवानी, कृष्ण अनिल शर्मा, के समर्थकों को जैसे ही टिकट मिलने की जानकारी मिली लोग सड़कों पर आगे और जमकर आतिशबाजी कर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर एक दूसरे को मुंह मीठा कराते रहे.
पूरी सूची देखें