![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
तिल्दा नेवरा में 11 फरवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार चरम पर पहुंच गया है। सुबह से ही पार्षद प्रत्याशी समर्थकों के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं. वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार भी समर्थकों से मिलकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं।
वार्ड 15 के भाजपा प्रत्याशी विकास कोटवानी घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क कर अपने और अध्यक्ष के लिए वोट मांग रहे हैं…।कोटवानी मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर भरोसा दिला रहे हैं कि गरीबों को निशुल्क प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाएंगे, किसी भी गरीब को किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही वार्ड में एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा जहां सभी समाज के लोग बच्चों की शादियां एवं अन्य कार्यक्रम कर सकेंगे…। जिन मोहल्ले में लाइट नहीं लगी है वहां तत्काल खंबे लगाए जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा के लिए वार्ड में एक क्लीनिक खोला जाएगा जहां मुफ्त में इलाज होगा। वार्ड में उन्हें मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है… इसी तरह वार्ड 17 में भी भाजपा प्रत्याशी जैश पैकरा प्रचार जोर शोर से करने में लगे हुए हैं..जैस पैकरा को मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
वार्ड 5 के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कोटवानी, के पक्ष में एक अलग ही माहौल दिख रहा है। राजेश कोटवानी के साथ युवाओं की फौज है और महिलाओं का भी आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है..। सुबह से वे अपना प्रचार शुरू करते हैं और बिना थके रुके हुए देर रात तक प्रचार कर रहे हैं…
प्रचार के दौरान राजेश कोटवानी ने कहा कि वार्ड 5 के मतदाता परिवर्तन चाह रहे हैं, उन्होंने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि वे चुनाव जीतने के बाद वार्ड की समस्याओं पर विशेष ध्यान देंगे उन्होंने कहा कि वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक, खोला जाएगा,बच्चों के लिए गार्डन के साथ झूला घर बनाया जाएगा साथ ही जरूरतमंद परिवारों के लिएअधिक से अधिक प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे, सड़क बत्ती और नाली सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. गली-गली में सड़के बनाई जाएगी ..भाजपा और कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी बैंड बाजा के साथ प्रचार कर रहे हैं..। वार्ड 6 में भाजपा प्रत्याशी ज्योति नागवानी और कांग्रेस प्रत्याशी कोमल मेघानी के बीच टक्कर है, यहां तीन और निर्दलीय प्रत्याशी है जो किसी भी प्रत्याशी के जीत को हार में बदल सकते हैं।
वार्ड 13 में कांग्रेस भाजपा के बीच मुकाबला है ,वार्ड 7 में कांग्रेस प्रत्याशी मोतीलाल हिंदुजा भाजपा को टक्कर दे रहे है । इसी तरह वार्ड 14 में भी कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत स्थिति में है। वार्ड 3 में भाजपा प्रत्याशी रवि सेन और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर है।
वार्ड 16 में कांग्रेस प्रत्याशी किरण बाला नायक का प्रचार की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद मनोहर गेहानी ने संभाल रखी है ..वहीं भाजपा के पार्षद प्रत्याशी राहुल सोनी भी घर-घर जाकर वोट के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं…। वार्ड 16 से दो निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गेश नसीने और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी जोरदार प्रचार कर रहे हैं।
के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही चंद्रकला वर्मा भी जी जान के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के साथ प्रचार कर भाजपा को वोट करने अपील कर रही है।
दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण वर्मा भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लक्ष्मी नारायण वर्मा सभी वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के साथ प्रचार कर पार्षदों को जीतने के साथ अपने लिए वोट मांग रहे हैं