तिल्दा नेवरा -तिल्दा नेवरा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. एसडीएम आसुतोष देवगन .तहसीलदार की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में जनप्रतिनिधि शामिल हुए. पुलिस प्रशासन की ओर सेतिल्ल्दा टी आई ने होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई.
इस दौरान एसदी एम और थाना प्रभारी ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बैठक के दौरान नगर के लोगों ने कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द समाधान करने की मांग की. जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
टीआई ने कहा ‘हम सभी के साथ है और किसी भी तरह की घटना आसपास के क्षेत्र में अगर होती है, तो वे थाने में सूचना दें. साथ ही डायल 112 का उपयोग भी करें. इससे पुलिस उनकी मदद के लिए समय पर पहुंचेगी. होली के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.
बैठक में आए जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बाते रखी। उसके बाद टीआई सत्येंद्र शाम ने सभी को अशवस्थ किया कि होली में हुडदंग करने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। टीआई ने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को उपद्रव करते पकड़ा जाता है तो उसके लिए सिफारिश ना करें । उन्होंने कहा कि महिलाएं एवं बच्चों के गरिमा एवं मर्यादा को ध्यान में रखकर रंग लगाए, जबरदस्ती रंग किसी को ना लगाए. शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली केमिकल युक्त रंग का प्रयोग ना करें। साथ ही मुखौटा का उपयोग न करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल पर तीन सवारी, करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही प्रेशर हॉर्न, हुटिंग,और चिल्लाने वालों पर भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टी आई ने कहा कि होली पर्व के दौरान अफवाह ना फैलाएं यदि कहीं पर भी विवाद होता है तो तत्काल 112 को सूचित करें।
रंग खेलने के एक दिन पहले रात 10 बजे तक होलिका दहन करने की अपील की गई. साथ ही लकड़ी के लिए पेड़ न काटने की भी हिदायत दी गई ,पेड़ काटने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सड़क पर पत्थर रखकर मार्ग अवरुद्ध न करने, होली के लिए किसी से भी जबरदस्ती चंदा न लेने की भी अपील की गई। टीआई श्री शाम ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है इस त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाएं। जिस दिन रंग खेला जाएगा उसी दिन मुस्लिम समुदाय द्वारा पवित्र रमजान महीने का तीसरेजुम्मा है.. नेवरा और सासाहोली मस्जिद में प्रातः 8 बजे से 12 बजे के मध्य नमाज अता की जाएगी जिसे ध्यान में रखते हुए, नमाज के लिए जाने वाले नमाजियों पर रंग ना डालें|
बैठक में भाजपा नेता पार्षदपति लख्मीचंद नागवानी, राजेश कोटवानी,अमर कृपलानी थाना क्षेत्र के पंच सरपंच एवं शहर के गणमान्य नागरिकविशेष रूप से शामिल हुए