छत्तीसगढ़ में शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने टीचर पर हैवानियत का आरोप लगाया है,पीड़िता का आरोप है कि टीचर ने रेप किया उसके बाद छात्रा को डरा धमकाकर उसके साथ लगातार गलत काम करता रहा… इसी बीच पीड़िता के एक रिश्तेदार ने भी उसे हवस का शिकार बनाया ,गर्भवती होने पर छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ FIRदर्ज किया है ..
गौरेला-पेंड्रा- छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आत्मानंद स्कूल की छात्रा से रेप किया गया। स्कूल के टीचर ने ही रेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा अभी 10वीं क्लास पहुंची है और ये वारदात 9वीं क्लास के दौरान हुई। वहीं, इसके बाद छात्रा के रिश्तेदार के ही एक परिचित ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।छात्रा की जब तबीयत बिगड़ी और पता चला कि वह गर्भवती है तब इस मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता के बयान और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मरवाही और पेंड्रा थाने में दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक 16 साल की छात्रा जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। वहीं टीचर हिंदी मीडियम में पढ़ाता है.. आरोपी टीचर युगल किशोर दिनकर (35 साल) ने छात्रा से जान-पहचान बढ़ाई..कुछ दिनों बाद वह छात्रा को बहला-फुसला कर अपने साथ बाहर ले गया….। उसने छात्रा से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अलग-अलग जगह ले जाकर उसने छात्रा से कई बार रेप किया।
इसी दौरान छात्रा की मुलाकात उसके रिश्तेदार के परिचित त्रिलोक आर्मो (30 साल) से हुई। त्रिलोक ने भी स्टूडेंट को दोस्ती का झांसा दिया और उससे दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले छात्रा की तबीयत खराब हुई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए ..जहां पता चला कि छात्रा गर्भवती है। नाबालिग ने सारी बात अपने परिजनों को बताई..आरोपी टीचर मरवाही थाना क्षेत्र के पेंड्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
इस मामले की जानकारी के बाद आज छात्रा के परिजन थाने पहुंचे और दोनों थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।मामला दर्ज होते ही पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना की जानकारी लगते ही सोशल मीडिया पर टीचर-छात्र के रिश्ते को खराब करने की बात लोग कर रहे हैं ,,,बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स गौरेला-पेंड्रा

