छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और,जोगी की कैबिनेट में उद्योग मंत्री रहे पूर्व विधायक विधान मिश्रा आज बीजेपी में शामिल होंगे।दोनों नेता शाम 7 बजे प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। प्रमोद शर्मा JCCJ के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले 26 अक्टूबर को उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी।
लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं, जिसकी तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी निकाल रहे हैं। इधर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से 2 पूर्व विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद लगातार नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं।
विधान मिश्रा कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री रह चुके हैं। प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा दोनों ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। प्रमोद शर्मा JCCJ के दूसरे पूर्व विधायक हैं, जो बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं। इससे पहले धर्मजीत सिंह चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हो गए थे और तखतपुर से विजयी होकर विधायक बने।
इन दोनों नेताओं के साथ 30-32 अन्य नेता-कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जिनमें खरोरा, बलौदाबाजार, धरसींवा, आरंग, रायपुर के कार्यकर्ता शामिल हैं। विधान मिश्रा ने बताया कि वे बहुत पहले ही बीजेपी में शामिल होना चाहते थे, लेकिन देर हो गई।