रायपुर। पराजय के बाद कांग्रेस नेताओं का भड़ास अब सामने आने लगा है। सरगुजा इलाके में कांग्रेस का सुफड़ा साफ हो जाने के बाद पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह रायपुर पहुंचे और सीधा आरोप लगाया कि प्रदेश प्रभारी सैलजा बड़े नेताओं के हाथों बिक गई थीं। भाजपा को सत्ता में लाने का पूरा श्रेय उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को जाता है। मै तो मांग करता हूं कि सिंहदेव को राज्यपाल बनाकर उपकृत किया जाना चाहिए।
सिंह यहीं नहीं रूके बल्कि आगे कहा छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं पर घमंड सिर चढकऱ बोल रहा था। कांग्रेस जिस पीएम को घेर रही थी, डिप्टी सीएम मंच से उनके लिए कह रहे थे, मोदीजी अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे में जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता कैसे समर्थन करेंगे। पूरी पार्टी कहती रही कि हमने 36 वादे पूरे किए, और डिप्टी सीएम बार-बार दोहराते रहे कि 12 वादे पूरे किए गए हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा टी. एस. सिंहदेव को पूर्णकालिक सीएम बनाते तो कांग्रेस की वही हालत होती जो पांच वर्ष पूर्व रमन सरकार की वजह से भाजपा की हुई, हम 15 में सिमट जाते।संगठन का कामकाज पूरी तरह से पटरी से उतर चुका था, बृहस्पत सिंह ने सैलजा पर सीधा आरोप लगाया कि प्रदेश प्रभारी टिकट वितरणके मामले में बिक चुकी थी। इसके पहले के प्रभारियों ने बहुत अच्छा काम किया था। मेरी राहुल जी से आग्रह है, मिलकर भी कहूंगा कि तत्काल प्रभारी को बदला जाए। तभी डैमेज कंट्रोल हो पाएगा।