भारतीय टीम 445 रन पर ऑलआउट
भारत की पहली पारी 445 रन पर खत्म हो गई। आज भारत ने पांच विकेट पर 326 रन से आगे खेलना शुरू किया और 119 रन जोड़ने में बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए। शुरुआती आधे घंटे में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव (4) और रवींद्र जडेजा (112) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने ध्रुव जुरेल के साथ आठवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रेहान अहमद ने तोड़ा। उन्होंने पहले अश्विन (37) और फिर ध्रुव जुरेल (46) को पवेलियन भेजा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सिराज के साथ 10वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। वुड ने बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को 445 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, रेहान को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है। बिना कोई गेंद खेले इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर पांच रन थे। दरअसल, अश्विन अपनी पारी में पिच के बीच दौड़ते हुए पाए गए। भारत पर जुर्माना लगा और अंपायर जोएल विल्सन ने इंग्लैंड को पांच रन इनाम के तौर पर दिए। यह घटना भारतीय पारी के 102वें ओवर में घटी। पिच के संरक्षित क्षेत्र में अगर कोई टीम को दो बार चेतावनी के बाद अगर तीसरी बार दौड़ते हुए पाया जाता है तो विपक्षी टीम को इनाम के तौर पर पांच रन दिए जाते हैं। इसी वजह से इंग्लैंड की पारी पांच रन से शुरू हुई। बुमराह ने पहली ही गेंद पर नो बॉल फेंकी। ऐसे में बिना किसी लीगल बॉल के इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर छह रन थे। फिलाहल जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर हैं।