रायपुर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में हुए सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा के प्रति अपना प्रेम दिखाया।
इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं जब तक जीवित हूं दक्षिण विधानसभा से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता। आपने 36 साल तक मेरा साथ दिया है। यहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने जिनको एक बार अपना लिया उनका जीवनभर साथ देते हैं। ऐसे भी मतदाता है जिनके पिता ने मुझे वोट दिया अब बेटे और बेटों के बेटे वोट दे रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को राजधानी में लागू करवाना मेरी प्राथमिकता होगी और आने वाले समय में रायपुर को महानगर बनाया जायेगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही नगरीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करें और रायपुर के सभी 70 पार्षद समेत महापौर पद पर कमल का फूल खिलाए।
जिन लोगों ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया उनको भी समझ में आ जाना चाहिए कि, मोहल्ले का विकास तभी संभव हैं जब वहां पार्षद भी भाजपा का हो। जिसके लिए उनको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

