Monday, November 18, 2024
Homeखेलएक दिन में 2 हैट्रिक, गेंदबाज ने 1 ओवर में झटके 4...

एक दिन में 2 हैट्रिक, गेंदबाज ने 1 ओवर में झटके 4 विकेट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाया कोहराम

टी20 विश्व कप 2024 में एक दिन में बने 2 हैट्रिक

पैट कमिंस के बाद जॉर्डन ने किया कमाल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेकर इतिहास कायम किया है. जॉर्डन ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मैच में अमेरिका के खिलाफ हैट्रिक सहित एक ओवर में 4 विकेट लेकर हैरान कर दिया. वह टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. जॉर्डन टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक सहित 4 विकेट लेकर पूरी महफिल लूट ली. टी20 विश्व कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक दिन में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक पूरी की. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुबह हैट्रिक ली वहीं रात को इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने दूसरे मैच में हैट्रिक लेकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.

क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने अमेरिका (ENG vs USA) के खिलाफ बारबाडोस में जारी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) के 49वें मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने अमेरिका की पारी के 19वें ओवर में 5 मैचों में हैट्रिक सहित 4 विकेट अपने नाम किए. जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए.

जॉर्डन ने यूं बनाई हैट्रिक
क्रिस जॉर्डन ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर कोरी एंडरसन को आउट किया. उन्होंने एंडरसन को हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर अली खान को क्लीन बोल्ड कर दिया जबकि चौथी गेंद पर नोस्तुश केनजिगे को एलबीडब्ल्यू आउट किया वहीं पांचवीं गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरी हैट्रिक
क्रिस जॉर्डन इस विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. इसी विश्व कप में पैट कमिंस ने लगातार दो मैचों में हैट्रिक लेकर खूब वाहवाही बटोरी. कमिंस ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments