Friday, December 27, 2024
Homeशिक्षादुर्ग विशाखापट्टनम दुर्ग एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द, भगत की कोठी रिश्यूडल

दुर्ग विशाखापट्टनम दुर्ग एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द, भगत की कोठी रिश्यूडल

रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉलटयर रेल मंडल में पलासा-विशाखापत्तनम और रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन पर आईएचएस कार्यों और स्टोन स्लैब पुलों के पुनर्निर्माण के संबंध में कट और कवर विधि द्वारा आरसीसी सेगमेंटल बॉक्स लगाने के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के लिए जाने के कारण कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

3 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18529/18530 दुर्ग- विशाखापट्टनम- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18574 भगत की कोठी- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 3 दिसंबर को भगत की कोठी स्टेशन से 7 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा। 2 दिसंबर को 20.30 बजे रवाना होने के बजाय 3 दिसंबर 2023 को 3.30 बजे रवाना किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments