Wednesday, February 5, 2025
Homeदेश विदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पर लग रही...

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ पर लग रही लोगों की कतारें,

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतारें देखने को मिल रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो, डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश हुई है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो अलग-अलग 2696 लोकेशन पर हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स यहां जानिए।
राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव में डाला वोट
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। वो सुबह-सुबह नई दिल्ली क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा “मैं एक शुरुआती मतदाता हूं, दिल्ली का मतदाता हूं। मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है…”
वोटिंग को लेकर क्या बोले सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं। यह सारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज लोकतंत्र में सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकार है बल्कि आम नागरिक की जिम्मेदारी भी है कि वे इस मतदान की प्रक्रिया में भाग ले…”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments