Wednesday, November 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़दिल्ली दौरे से लौटते ही सीएम साय ने बताया कब होगा मंत्रिमंडल...

दिल्ली दौरे से लौटते ही सीएम साय ने बताया कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, एक नया और एक पुराना चेहरा बनेगा मंत्री !

रायपुर-विधायक और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि साय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी और 13 वां मंत्री कौन होगा? हालांकि ये कहा जा रहा है कि आलाकमान ने नए मंत्रियों के नाम पर मुहर लगा दी है, लेकिन अभी तक नाम सामने नहीं आए हैं। वहीं, आज दिल्ली दौरे से लौटते ही सीएम साय ने बताया कि कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार।

दरअसल सीएम शुक्रवार दोपहर ​से दिल्ली प्रवास पर थे और आज सुबह वापस लौटे। रायपुर लौटने के बाद सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल हमारे छत्तीसगढ़ के बीजेपी के सभी सांसदों के साथ बैठक था। यह बैठक परिचात्मक था। इसमें हमारे राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री और शिव प्रकाश उपस्थित थे, साथ ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे।

मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा किन विधायकों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी,? पूछे जाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने हसते हुए कहा कि चर्चा तो आप लोगों में ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार अपने समय पर ही होगा.
दूसरी ओर कहा ​जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसत्र के मानसून सत्र के पहले बृजमोहन अग्रवाल के उत्तराधिकारी और 13 वें मंत्री की घोषणा हो जाएगी। विश्वनीय सूत्रों के अनुसार साय मंत्री मंडल एक नया और एक पुराना चेहरा शामिल होगा।बता दें कि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद साय कैबिनेट में मंत्री के दो पद रिक्त हो गए हैं। इसके बाद से प्रदेश में कई विधायक मंत्री के लिए दावेदार हैं। इनमें रायपुर से राजेश मूणत ,कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, बिलासपुर से अमर अग्रवाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,बस्तर से लता उसेंडी का नाम चर्चा में है।इसी तरह नए चेहरे में रायपुर से पुरंदर मिश्रा, दुर्ग से गजेंद्र यादव, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का नाम शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments