Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़देश के साथ  छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें

देश के साथ  छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें

दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ कीवियों ने फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। अब मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली टीम का सामना खिताबी मैच में भारत से होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तेंदुए का आतंक है। बीती रात एक शिक्षक के घर में घुस गया। सामान के पीछे छिपकर बैठा रहा। करीब 3 घंटे बाद जंगल की तरफ भाग गया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ 2 दिन में 3 अलग-अलग जगहों पर दिखा है। मामला कांकेर और सरोना रेंज का है।

तेंदुए ने मुर्गे को खाया और कुत्ते पर किया अटैक

छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। दुर्ग और धमतरी जिले के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। अभिजीत सिंह को दुर्ग कलेक्टर और रायपुर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विश्व दीप को रायपुर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है।

5 IAS अफसरों का ट्रांसफर…2 जिले के बदले कलेक्टर

भारत माला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण मामले में 43 करोड़ का घोटाला हुआ है। जमीन को टुकड़ों में बांटकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया। SDM, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया।
भारत माला प्रोजेक्ट…कमिश्नर के बाद डिप्टी-कलेक्टर सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की बरगद के पेड़ पर फंदे से लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लड़की एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। तीसरे दिन प्रेमी संग आत्महत्या कर ली। मामला राजिम थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव का है।

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने लगाई फांसी…रिश्ते में ममेरे भाई-बहन

रायपुर पुलिस ने हाइपर क्लब गोलीकांड के आरोपी विकास को सट्टा खिलाते पकड़ा है। विकास अपने दोस्त सौरभ जैन के साथ जगुआर कार के भीतर बैठकर सट्टा खिला रहे थे, तभी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। दोनों को रंगेहाथों पकड़ा। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

हाइपर क्लब गोलीकांड का आरोपी सट्टा खिलाते पकड़ाया

रायपुर में मेयर मीनल चौबे के पदभार ग्रहण करने बाद निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहला एक्शन लिया है। मौदहापारा इलाके में सालों से जमे अवैध कब्जों को हटाया गया है। इस दौरान बड़ा संख्या में निगम अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही. जयस्तंभ चौक से फाफाडीह चौक जाने वाली सड़क के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

रायपुर में मेयर बदलने के बाद पहला एक्शन

छत्तीसगढ़ में बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर पर चढ़ने की दो अजीबोगरीब घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक मामले में व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दूसरे में करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। पहला मामला रायगढ़ जिले के चपले गांव का है, एक शख्स हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया और करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
रायगढ़ में बिजली पोल पर चढ़ा मानसिक रोगी

साय सरकार ने विधानसभा में जनसंपर्क विभाग के खर्च का आंकड़ा दिया है. कुल 14 महीने में सरकार ने 332 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बुधवार को सदन में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई. कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने जनसंपर्क विभाग के खर्च से जुड़ा सवाल पूछा था. उसके बाद जनसंपर्क विभाग के प्रभारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में जवाब दिया.

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने खर्च किए 332 करोड़ रुपये,

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविन्दघाट से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे विकास के लिए केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा मंजूरी दिये जाने पर पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का विकास होने से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी।

आसान होगी चारधाम यात्रा! केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे को मंजूरी,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments