Monday, March 31, 2025
Homeदेश विदेशदहेज में स्कॉर्पियो कार और 25 लाख कैश नहीं मिला तो विवाहिता...

दहेज में स्कॉर्पियो कार और 25 लाख कैश नहीं मिला तो विवाहिता को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन! 

सहारनपुर- उत्तर प्रदेश रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर हैरान कर देने वाला आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया है.

यह चौंकाने वाला मामला सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र का है, जहा दहेज में स्कॉर्पियो कार और 25 लाख कैश नहीं मिला तो विवाहिता को लगा दिया  HIV संक्रमित इंजेक्शन!  मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फरवरी 2023 में अपनी बेटी की शादी हरिद्वार जिले के पीरान कलियर थाना क्षेत्र के जसवावाला गांव निवासी युवक से की थी। शादी में कार और 15 लाख रुपए नकद दिए गए थे, लेकिन ससुराल पक्ष इससे नाखुश था।

शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने स्कॉर्पियो कार और 25 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। जब पीड़िता के परिवार ने यह मांग पूरी करने से इनकार कर दिया, तो ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया।

 गांव में पंचायत के हस्तक्षेप के बाद विवाहिता को दोबारा ससुराल भेजा गया, लेकिन वहां उसको प्रताड़ित किया गया। परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके अलावा, उसे कुछ दवाइयां दी गईं और जानलेवा साजिश के तहत एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन तक लगा दिया गया।

 जब विवाहिता की तबीयत बिगड़ने लगी, तो मायके वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि वह एचआईवी संक्रमित हो चुकी है। वहीं, जब उसके पति की जांच कराई गई, तो वह एचआईवी नेगेटिव पाया गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

 पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद गंगोह कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पीड़िता और उसका परिवार सदमे में है।

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के साथ जो हुआ, वह किसी भी महिला के साथ न हो। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments