Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़बेरहमी से डबल मर्डर :पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर...

बेरहमी से डबल मर्डर :पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा

कसडोल-बलौदाबाजार के कसडोल में रविवार की रात हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपी को दबोच लिया है,दरअसल आरोपी के महिला के साथ अवैध संबंध थे और महिला प्रेमी से रुपए की मांग कर रही थी। उसकी मांग पूरी नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दे रही थी। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया.

उल्लेखनीय है कि कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा में 29 जुलाई को सुबह घर में मां-बेटी की लाश मिली थी। वहीं 28 जुलाई की रात को दोनों का मर्डर हुआ था। मृतका का घर गांव के बीच बस्ती में है और घर में मां-बेटी और उसका बेटा रहता था। वारदात वाले दिन बेटा दूसरे गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया था।

जांच के दौरान जानकारी मिली कि, महिला के पति की मौत हो चुकी है। वहीं गांव के ही रहने वाले 38 साल के दिलहरण का महिला के घर आना-जाना था, लेकिन वारदात वाले दिन सुबह से वह गायब था। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी ने दोनों की हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है लेकिन उसका गांव की ही महिला से प्रेम संबंध था। वह महिला को बीच-बीच में आर्थिक मदद भी कर रहा था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से महिला रुपए मांगने की बात को लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। महिला ने मांग पूरी नहीं होने पर दिलहरण को धमकी दी कि, पैसे नहीं देगा तो वह घर पहुंच जाएगी और बतौर पत्नी के रूप में रहने लगेगी और गांव में उसे बदनाम भी कर देगी।

लगातार ब्लैकमेलिंग से से आरोपी दिलहरण मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। उसने परेशानी से छुटकारा पाने के लिए महिला को मारने की प्लानिंग बना डाली। आरोपी 28 जुलाई की रात महिला के घर पहुंचा और उसे समझाने लगा। इस दौरान महिला जोर-जोर से चिल्लाकर बात करने लगी, आरोपी ने उसे ऐसा करने से मना किया। इसके बाद महिला आरोपी के साथ हाथापाई करने लगी। तब आरोपी ने घर में रखी हुई कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। महिला जमीन पर गिर गई।

उधर मां की आवाज सुनकर दुसरे कमरे में सो रही नाबालिग बेटी भी वहां पहुंच गई।आरोपी ने डर में उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बेटी भी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपी दिलहरण ने दोनों को सांसे थमने पहले घासलेट छिड़ककर माचिस की तीली जलाकर उनके ऊपर फेक दी और घर के पीछे के रास्ते से भाग गया। जांच के बाद अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments