छत्तीसगढ़ में आज नई सरकार की ताजपोशी है. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. एमपी में मोहन यादव के साथ-साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. जबकि छत्तीसगढ़ में विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी.
बीजेपी ने छत्तसीगढ़ में 54 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 35 सीटों पर सिमट गई. छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि बुधवार कोविष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह एतिहासिक होगा. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, बीजेपी नेता, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जहां दोपहर 2 बजे विष्णु साय का शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह में 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.