Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस का किसानों के समर्थन में कल छत्तीसगढ़ बंद:सभी शहर-जिलाध्यक्षों को लिखा...

कांग्रेस का किसानों के समर्थन में कल छत्तीसगढ़ बंद:सभी शहर-जिलाध्यक्षों को लिखा गया पत्र; किसान संगठनों ने किया है भारत बंद का ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी यानी कल भारत बंद बुलाया है। इसे कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लोगों से इस बंद में शामिल होकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बंद को लेकर सभी जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखा है। इसमें बंद का समर्थन करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि बंद को सफल बनाने के लिए खुले मंच से इसका समर्थन करें।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखा है
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखा है

ये लिखा है पत्र में

मलकीत सिंह गैदू ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र में लिखा है कि जैसा आप जानते हैं किसान यूनियनों ने 16 फरवरी 2024 को भारत बंद की घोषणा की है। इस राष्ट्रव्यापी बंद के प्रमुख मुद्दों में एमएसपी गारंटी की मांग और बेरोजगारी और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियां शामिल हैं।

किसान संघों ने छात्रों, युवाओं, महिलाओं, पेंशनभोगियों, छोटे व्यापारियों, ट्रक ड्राइवरों, पत्रकारों और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही है।

उन्होंने आग्रह किया है कि 16 फरवरी 2024 को आयोजित भारत बंद का समर्थन करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। आम लोगों को आजीविका जैसे अहम मामलों पर जागरूक करें और भारत बंद के आह्वान को हमारे अन्नदाताओं के प्रति एकजुटता के साथ खुले मंच से समर्थन कर इसे सफल बनाएं।

किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन

किसान संगठन ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन चला रहे हैं। इसे लेकर पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच का आज (15 फरवरी) तीसरा दिन है। फसलों के लिए MSP की गारंटी समेत बाकी मांगें पूरी कराने के लिए वे हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं।

यहां हरियाणा पुलिस ने 7 लेयर की बैरिकेडिंग और आंसू गैस के गोले छोड़कर 3 दिन से किसानों को रोका हुआ है। किसानों ने आज पंजाब के 6 जिलों में 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का ऐलान किया था। हरियाणा से लगती पंजाब की खनौरी और डबवाली बॉर्डर भी 3 दिनों से बंद है।

इस बीच किसान नेता सरवण सिंह पंधेर​​​​​ ने कहा कि केंद्र को आवाज सुननी पड़ेगी, नहीं तो जो होगा वो ठीक नहीं होगा। हम आज 15 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि PM मोदी उनसे बातचीत करें, ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments