छत्तीसगढ़ चुनाव के रिजल्ट से एक दिन पहले प्रत्याशियों की रूटीन अलग-अलग अंदाज में दिखी। रायपुर में महंत राम सुंदर दास गौशाला में बछड़ों के साथ दिखे। वहीं उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा देवेंद्र नगर चौक में सड़क के पास लोगों को नमस्ते करते दिखाई दिए।वहीं धरसींवा के भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा ने चुनाव को एग्जाम बताया और कहा कि हम एग्जाम में अच्छे नम्बर से पास होंगे। बलोदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मतदाताओं ने फिर से कांग्रेस पर भरोसा जताया है. प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ काग्रेस की सरकार बनेगी..
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने कहा कांग्रेस आ रही है, सरकार बना रही है जुनेजा ने कहा- मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव हुआ है उनके नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। कुलदीप जुनेजा ने कहा कि मैं जिस तरह रहता हूं, मेरी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया है। विधायक बनने के बाद भी मैं यहीं बैठूंगा लोगों को नमस्ते करूंगा और स्कूटर में ही घूमूंगा।
भाजपा के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। लोगों की भावना, लोगों के बातचीत करने से यह पता चल रहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदल रही है। चुनाव परिणाम पर कहा कि चुनावी परीक्षा का पेपर अच्छा गया है, हमारी ओर से पूरे सवाल हल किए गए हैं। रिजल्ट अच्छा आएगा और हम फर्स्ट डिवीजन से पास होंगे।
धरसींवा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा कहा कि-भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। जब हमने एग्जाम की तैयारी अच्छी तरह से की हो, तो हमें रिजल्ट की ज्यादा चिंता नहीं होती है। मैं विधायक बनकर आऊंगा तो क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री सबसे पहले बंद की जाएगी।
रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास मठ में गायों-बछड़ों के साथ दिखे। उन्होंने कहा कि – मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, सभी वार्डों में हम गए लोगों से हमने चर्चा की कांग्रेस सरकार के कामों से लोग खुश है। हमें पूरा विश्वास है कि जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कांग्रेस के पक्ष में किया है।राजेश मूणत ने जित का दावा करते कहा कि, इस बार जनता ने पश्चिम में कह दिया है अउ नई सहिबो बदल के रहिबो।
बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मतदाताओं ने फिर से कांग्रेस पर भरोसा जताया है.प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ काग्रेस की सरकार बनेगी..वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठे ठहाके लगाते दिखे.
बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने कहा कि मैं जीत के प्रति अस्वस्थ हूं, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि बलोदा बाजार क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराएगा,और प्रदेश में बहुमत के साथ भाजपा कि सरकार बनेगी