Thursday, December 26, 2024
Homeशिक्षाबृजमोहन से स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में गलत प्रवेश को लेकर शिकायत

बृजमोहन से स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में गलत प्रवेश को लेकर शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल से स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूलों में गलत प्रवेश को लेकर शिकायत की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महासचिव मोती जैन ने कहा है कि पूर्व सरकार द्वारा स्थापित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आज तारीख तक प्रवेश हो रहा है जो की नियामत: गलत है। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बीच की कक्षाओं में प्रवेश की एक ही योग्यता है कि इच्छुक विद्यार्थी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्यनरत हो। चूँकि प्रदेश में इससे पहले शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं थे इसलिए बीच सत्र में निजी स्कूलों के बच्चे प्रवेश ले रहे हैं जबकि निजी स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तिथि अगस्त आखिरी तक रहती है। गुप्ता, जैन ने कहा कि एक बार किसी भी विद्यार्थी का प्रवेश पूर्ण होने के बाद बीच सत्र में निकलने से निजी स्कूलों को विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतएव शिक्षा सत्र के मध्य में गलत तरीके से प्रवेश ले रहे रायपुर के आत्मानंद स्कूलों को प्रवेश लेने से रोका जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments