अंबिकापुर-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अंबिकापुर प्रवास पर रहेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री का रोड शो और नुक्कड़ सभाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे उड़न खटोले से अंबिकापुर पहुंचेंगे ,भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर आम जनता का समर्थन मांगेंगे
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में भाजपा केआयोजित रोड शो के बाद ,शाम 4 बजे गांधी चौक (गांधीनगर) में चुनावीसभा को सभोधित करेगे । मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक अंबिकापुर में रहेंगे और दो नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे।भाजपा ने प्रदेश स्तरीय घोषणापत्र के अलावा मुख्यमंत्री अंबिकापुर शहर के लिए अलग से घोषणापत्र जारी करेगे ।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। कार्यक्रम के दौरान कई घंटे नगर के मुख्यमार्गों में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 2 बजे- पी.जी. कॉलेज हेलीपैड पर आगमन होगा ।2.15 बजे- पुलिस कन्ट्रोल रूम से रोड शो का शुभारंभ होगा ,2.25 बजे-गुरुनानक चौक पर 2.35 बजे- महामाया चौक.2.50 बजे-संगम चौक और 3बजकर 5 बजे- महाराजा गली के पास मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा ,3.20 बजे-अपरान्ह घड़ी चौक में आमसभा और 4 बजे-गांधी चौक (गांधीनगर) में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।।