बिलासपुरछत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिले के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से भी अधिक लोगों की हालत गंभीर है,
आशंका जताई जा रही कि गांव में चुनावी शराब बांटी गई थी जिसे पीने से ये मोते हुई है। जानकारी के मुताबिक शराब पिने के बाद तीन लोगों की बीती रात कोमौत हो गई थी जबकि एक ने आज सुबह दम तोड़ा है। मरने वालों में दल्लू पटेल, शत्रुघ्नन देवांगन, कन्हैया पटेल, कुमार लहरे, बलदेव पटेल, कोमल उर्फ़ नानूराम सुनहले शामिल है,जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है, आपको फिर से बता दे की बिलासपुर जिले में महुआ शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की है,

