सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर, नवनिर्वाचित भाजपा विधायक और अन्य उपस्थित थे’
छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लग गई. राज्य की कमान अब विष्णुदेव साय संभालेंगे. जबकि विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम. पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विष्णुदेव साय प्रदेश में बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. सीएम के नाम का ऐलान होने के तुरंत बाद विष्णुदेव साय ने अपनी प्राथमिकताएं भी बता दी हैं. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वह सबसे पहले कौन से काम करेंगे.
सीएम पद के लिए विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपनी सरकार के जरिए पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने की कोशिश करूंगा. आवास योजना के हितग्राहियों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृत करना नई छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जाने वाला पहला कार्य होगा. नए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से ‘सबका विश्वास’ के लिए काम करूंगा. साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे करूंगा.
‘पिछली सरकार ने खजाना खोखला किया
विष्णुदेव साय ने आजतक के खास बातचीत करते हुए कहा कि सीएम का पद काफी चुनौती भरा है. ये चुनौती छत्तीसगढ़ में और ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि पिछली सरकार ने पूरा खजाना खोखला कर दिया है. साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने यहां की जनता से जो वादे किए थे, हम उन सभी वादों को पूरा करेंगे.
कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?
वहीं, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रविवार शाम को भाजपा विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार 12 या 13 दिसंबर को हो सकता है.
राज्यपाल को सौंपा पत्र
राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा. जिसमें कहा गया कि नवनिर्वाचित विधायकों ने विष्णुदेव साय को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है. इसमें कहा गया कि राज्यपाल ने साई को बधाई दी और संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत मुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा और उन्हें कैबिनेट के गठन के लिए आमंत्रित किया.
विष्णुदेव साय ने की राज्यपाल से मुलाकात
सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद विष्णुदेव साय ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर, नवनिर्वाचित भाजपा विधायक और अन्य उपस्थित थे. राजभवन से लौटने के बाद अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता के अनुसार सीएम साय का शपथ ग्रहण समारोह 12 या 13 दिसंबर को हो सकता है.