रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 73 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। वहीं प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम 4 से 13 अगस्त और नॉन इंटरलॉकिंग 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा ।
जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं कुछ गाड़ियां अपने गंतव्य से पहले ही समाप्त और रवाना की जाएगी। बता दें कि राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है ।
उधर राखी के त्यौहार को अनदेखा कर ट्रेनों को कैंसिल करने पर लोग नाराज हैं lलोगों का कहना है कि राखी के न समय पर ट्रेनों का कैंसिल करना नाइंसाफी है ।.. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहां की कोरोना के बाद से नॉन इंटर कॉलिंग और फ्री नान इंटर कॉलिंग के साथ पटरी बदलने व अन्य बहाने बनाकर सरकार लोगों के साथ अन्याय करते आ रही है । राखी का पर्व ऐसा पर्व है जिसमें गरीब हो या अमीर सभी वर्ग के लोग खासकर महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके आती है । ऐसे संवेदनशील त्यौहार के बावजूद 73 ट्रेनों का कैंसिल कर दिया जाना सरकार का ये तानाशाही रवैया है. श्री त्रिवेदी ने रेल मंत्री व रेल विभाग से मांग की है कि त्योहार के समय ट्रेनों को कैंसिल ना किया जाए. ट्रेनों के कैंसिल होने से खास करके गरीब वर्ग की महिलाएं भाइयों तक नहीं पहुंच पाएगी. क्योंकि सभी लोग प्राइवेट वाहनों से आना-जाना नहीं कर सकते हैं ।
ये ट्रेन की गई है रद्द ।
1-2 और 3 अगस्त 18 114,18113 बिलासपुर टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस ।
15 और 8 अगस्त 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस ।
4-5-6-7-8 -9 और 15 अगस्त 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. ।
5-7-11 और 12 अगस्त 12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द की गई है ।.
5 और 9 अगस्त 22846 हटिया पुणे एक्सप्रेस ।
1-2 और 3 अगस्त 18 114,18113 बिलासपुर टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस ।
15 और 8 अगस्त 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस ।
4-5-6-7-8 -9 और 15 अगस्त 18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस. ।
5-7-11 और 12 अगस्त 12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द की गई है ।.
5 और 9 अगस्त 22846 हटिया पुणे एक्सप्रेस ।
6-8 और 13 अगस्त 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस ।
6 से 18 अगस्त तक 08267 रायपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ।
18109 टाटा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस ।
6-7-8-9-10-11 और 17 अगस्त 18238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ।
7-9-13 और 14 अगस्त 12859 मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस ।
7 और 14 अगस्त 12771सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस ।
7-10 -12- 14-17 और 19 अगस्त 11754 रीवा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस ।
7 और 11 अगस्त 22845 पुणे हटिया एक्सप्रेस ।
7 से 20 अगस्त 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रामटेक मेमू स्पेशल ।
08751 रामटेक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ।
08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रामटेक मेमू स्पेशल ।
08755 रामटेक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ।
7 से 19 अगस्त 08711डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू स्पेशल
।08712 गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
।08713 गोंदिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ।
08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी गोंदिया मेमू स्पेशल ।
08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी तिरोड़ी मेमू स्पेशल ।
08284 तिरोड़ी तुमसर मेमू स्पेशल।
08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालाघाट मेंमू स्पेशल।
08715 बालाघाट नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ।
08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रायपुर मेमू स्पेशल ।
18239 कोरबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस ।
12855 बिलासपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस ।
18240 बिलासपुर एक्सप्रेस ।
7-8-9-11-12-13-14-15-16-18और19 अगस्त 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस।
7-8-9-11-12-13-14-15-16-18 और19 अगस्त 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे मातरम एक्सप्रेस।
7-8-9-11-12-13-14-15-16-18 और19 अगस्त 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे मातरम एक्सप्रेस।
8-11-13-15-18और 20 अगस्त 11753नेताजी सुभाष चंद्र बोस रीवा-एक्सप्रेस ।
।8-और 15 अगस्त रायपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस ।
।8-और 15 अगस्त12880 भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस।
।8-और 20 अगस्त 08282 तिरोड़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ।
8 से 20 अगस्त08282 तिरोड़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल ।
08283 तिरोड़ी तुमसर मेमू स्पेशल।
12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस -बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस ।
18110नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटा एक्सप्रेस।
8 से15 अगस्त22894 हावड़ा साईनगर शिडीएक्सप्रेस ।
9 और 16 अगस्त20857पूरी -साईनगर शिरडी एक्सप्रेस
12812 हटिया -एल टी टी एक्सप्रेस ।
10 से17 अगस्त 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस ।
10 और 1अगस्त 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
10 और 17 अगस्त 12 939 ओखा बिलासपुर एक्सप्रेस ।
10 और 17 अगस्त 12 8 7 9 एलटीटी भुवनेश्वर एक्सप्रेस ।
11 और 18 अगस्त 20 858 साइन नगर शिरडी पुरी एक्सप्रेस ।
11 अगस्त 22 8 27 पूरी सूरत एक्सप्रेस ।
11 से 17 अगस्त 18030 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस ।
12 अगस्त 12 7 6 7 साहिब नांदेड़ संतरागाछी एक्सप्रेस ।
12-13-14-15 और 17 अगस्त 12410 निजामुद्दीन रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस ।
1219 अगस्त 22940 बिलासपुर ओखा एक्सप्रेस ।
13 और 14 अगस्त 12 8 33 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ।
13-15-16 और 18 अगस्त 11756 रीवा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस ।
13 से 19 अगस्त 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस ।
13 अगस्त 1242 नई दिल्ली बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस ।
13 अगस्त 22828 सूरत पुरी एक्सप्रेस ।
14 से 19 अगस्त 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ।
14-16-17 और 19 अगस्त12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस।
14 अगस्त 12768 संतरागाछी साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस।
22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस।
15 से 20 अगस्त 11202 शहडोल नागपुर एक्सप्रेस।
15 से 20 अगस्त 11202 शहडोल नागपुर एक्सप्रेस।
15 अगस्त 1241 बिलासपुर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस।
1222 हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस।
16 अगस्त 12993 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस।
17 अगस्त 20 822 संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस।
17 अगस्त 22974 पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस।
12221 पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस।
18 अगस्त 12811 एलटीटी हटिया एक्सप्रेस
22905 ओखा शालीमार एक्सप्रेस।
19 अगस्त 12 994 पुरी गांधीधाम।
एक्सप्रेस 20721 पुणे संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।
20 अगस्त 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस।
इसके अलावा कई ट्रेनों को बीच में समाप्त किया गया है। वही कई ऐसी ट्रेन है जिनका रूट डायवर्टेड किया गया है।

