Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़रेल यात्री ध्यान दें;छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 3 दर्जन ट्रेनें कैंसिल:कई के...

रेल यात्री ध्यान दें;छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 3 दर्जन ट्रेनें कैंसिल:कई के रूट बदले

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 36 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। हावड़ा रूट की ये गाड़ियां 11 से 24 अप्रैल तक नहीं चलेंगी। वहीं, 44 दिनों तक 4 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। जबकि, 3 ट्रेनें आधे रास्ते में ही समाप्त हो जाएगी।

बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है। लेकिन, इससे यात्रियों को होने वाली दिक्कतों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढ़ सकती है।

ये गाड़िया रद्द रहेगी …11 से 24 अप्रैल: रायगढ़-बिलासपुर मेमू, बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, बिलासपुर-टाटानगर एक्स., इतवारी एक्सप्रेस…10 से 23 अप्रैल: बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस….16 और 23 अप्रैल: संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस,,,,17 और 24 अप्रैल: जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस…11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल: दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस…8, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल: सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस…12 और 19 अप्रैल: संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस…14 और 21 अप्रैल: पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस…10, 14, 17 और 21 अप्रैल: भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस….12, 16, 19 और 23 अप्रैल: कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस…11 और 18 अप्रैल:बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस…13 और 20 अप्रैल: पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस..9, 10, 16 और 17 अप्रैल: एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस…11, 12, 18 और 19 अप्रैल:शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस…10 और 17 अप्रैल: हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस….12 और 19 अप्रैल: साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस…13, 14, 20 और 21 अप्रैल: एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस….11 और 24 अप्रैल: पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस….10, 12, 17 और 19 अप्रैल: हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस….12, 14, 19 और 21 अप्रैल: पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस….9, 10, 16 और 17 अप्रैल: पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस…11, 12, 18 और 19 अप्रैल: शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस..11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल: एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस..13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल: शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस।

  • परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां-
  • 11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • 11 से 24 अप्रैल तक मुंबई से चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।
  • 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12261मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

बीच रास्ते समाप्त होने वाली गाड़ियां-

  • 11 अप्रैल से 5 मई तक गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/ 68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • 9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 और 22 अप्रैल को हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
  • 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 और 24 अप्रैल को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

रायगढ़-झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का काम

रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना तीसरी और चौथी लाइन का विस्तार है। बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन का काम अलग-अलग सेक्शन में चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। रायगढ़-झारसुगुड़ा के बीच कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ने का काम 11 से 24 अप्रैल के बीच होगा।

36 ट्रेनों के 206 फेरे रद्द किए गए

इस काम के चलते रेलवे ने 36 ट्रेनों के 206 फेरे रद्द किए गए हैं। 4 ट्रेनें 44 दिन तक बदले हुए मार्ग से चलेंगी। 3 ट्रेनों को 45 दिन तक आधे रास्ते ही चलाया जाएगा। डेवलपमेंट के काम के चलते हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल 14-14 दिन और मुंबई-हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 8-8 दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच 45 दिन तक जेडी ट्रेन आधे रास्ते ही चलेगी। हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 10-10 दिन आधे रास्ते रद्द रहेगी।

2100 करोड़ की लागत से हो रहा काम

बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन की कुल लंबाई 206 किलोमीटर है। इस पर 2100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा। इस सेक्शन में चौथी लाइन का विद्युतीकरण भी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments