Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ मेंजमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खुनी संघर्ष: 2...

छत्तीसगढ़ मेंजमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच खुनी संघर्ष: 2 सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काट डाला,एक आरोपी को गिरफ्तार

जगदलपुर-जमीन विवाद को लेकर बस्तर के एक गांव में मंगलवार को दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में आरोपियों ने दो सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत की घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जबकि बाकी आरोपी फरार होने के कारण से पुलिस गिरफ्त से बाहर है. मामला सिटी कोतवाली के इरिकपाल गांव का है.

मिली जानकारी के अनुसार, इरिकपाल गांव निवासी योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप का गांव में रहने वाले एक अन्य परिवार से जमीन को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच आए दिन मारपीट और लड़ाई-झगड़ा होता था। मंगलवार दोपहर भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।दूसरे पक्ष के लोग योगेश के घर पहुंच गए। विवाद इतना बढ़ा कि घर वालों पर हमला कर दिया गया। योगेश और उसके भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।वारदात के बाद गांव में और बवाल न हो, इसलिए जवानों को तैनात कर दिया गया है।

गाव में घटी खुनी वारदात की पुस्ती करते एसपी शलभ सिंह ने बताया कि, जमीन विवाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच बवाल हुआ। दो लोगों की हत्या हुई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी 5 से 6 लोगों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments