नारायणपुर- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान शहीद हो गया है। वहीं कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि BSF और DRG की टीम जंगल में नक्सलियों के एंबुश में फंसी हुई है। मामला सोनपुर और कोहकामेटा बॉर्डर का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जंगल में दोपहर 1 बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी नारायणपुर के हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कांकेर के रहने वाले थे वीरेंद्र
बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।