रायगढ़-छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के चक्रधर थाना क्षेत्र के चिटकाकानी में एक व्यक्ति के दाह संस्कार के बाद उसकी पत्नी लापता है। उसका चश्मा, साड़ी और चप्पल चिता के पास ही मिले हैं। इसके बाद महिला के बेटे का कहना है कि उसकी मां पिता के साथ चिता में जलकर सती हो गई है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस महिला की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अभी तक महिला के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी अनुसार चिटकाकानी में रहने वाले जयदेव गुप्ता (65) की कैंसर की वजह से रविवार को मौत हो गई। इसके बाद शाम करीब 5 बजे उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। रात करीब 11 बजे परिजनों ने देखा तो जयदेव की पत्नी गुलापी गुप्ता (57) घर से गायब थीं। परिजन उनकी तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नही चला,बाद में परिजन आशंका के चलते श्मशान घाट पर पहुंचे वहां भी गुलापी नही दिखी,लेकिन वहां जयदेव की चिता के पास गुलापी का चश्मा, साड़ी और चप्पल पड़ा मिला । ऐसे में परिजनों का कहना है कि महिला की पति की चिता में जल कर मौत हुई है।
सूचना मिलते ही फॉरेसिंक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में जांच शुरू की गई और चिता से कुछ अवशेष भी जांच के लिए निकाले गए। बारीकी से पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर का कहना है कि मिसिंग केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
जयदेव गुप्ता के बेटे सुशील गुप्ता ने बताया कि, पिता का अंतिम संस्कार शाम को किया गया। इसके बाद मां रात में घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। आसपास तालाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में पिता के चिता के पास जाकर देखा तो उनके कुछ सामान मिले।