Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के साथ देश-विदेश की बड़ी खबरें सुपर फास्ट अंदाज में

छत्तीसगढ़ के साथ देश-विदेश की बड़ी खबरें सुपर फास्ट अंदाज में

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA के अनुसार, 182 यात्रियों को बंधक बनाया गया है और दावा किया जा रहा है कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है.बीएलए ने जारी किए अपने बयान में शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे.
सुरंग में कई घंटे से खड़ी हाईजैक ट्रेन

बिहार के आरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपए के गहनों की की लूट कर अपराधी फरार हो गए.उनकी संख्या करीब 8 बताई जा रही है, जिन्होंने 24 मिनट तक तांडव मचाया. शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

9 मिनट, 8 लुटेरे और तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की लूट

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में  अफेयर के शक में पत्नी और तीन बेटियों की हत्या करने आरोपी पति को देशराज कश्यप को 4 हत्या के केस में कोर्ट ने 4 बार उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 1-1 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है।

पत्नी और 3 बेटियों को फावड़े से मार डाला

झारखंड पुलिस ने जिस गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया उस अमन साहू ने रायपुर सेंट्रल जेल रहते उसने जेल में फोटोशूट करवाया था। एनकाउंटर के बाद साव के गुर्गों ने तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट अपलोड किया, जो अब वायरल हो रही हैं।अमन साहू रायपुर सेंट्रल जेल में 148 दिनों से बंद थे. हालांकि, जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य का कहना है कि यह फोटो हमारी जेल की नहीं है।

रायपुर जेल में फोटोशूट कराया था गैंगस्टर अमन
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED रेड के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में पुतला दहन किया। रायपुर में भी कार्यकर्ताओं ने ED के पुतले फूंके। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के झड़प भी हुई। कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है।
भूपेश के घर छापा…प्रदेशभर में ED का पुतला दहन

बिलासपुर में चोरी की ई-रिक्शा बरामद होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाए पीड़ित को ही थाने बुलाकर गाली देने के  मामले को हाईकोर्ट ने गंभीर माना है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने एसपी को शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। इस केस की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।

चोरी की ई-रिक्शा बरामद, आरोपी को छोड़ा

रायपुर में होली में हुड़दंगई रोकने के लिए पुलिस ने बदमाशों की परेड कराई है। पुलिस ने त्योहार में किसी भी तरह की खलल रोकने की संभावनाओं को देखते हुए 70 से अधिक गुंडा-बदमाशों की थानों में परेड करवा दी। इन गुंडा-बदमाशों को बुलाकर जमकर लताड़ लगाई गई।पुलिस द्वारा  अलग-अलग इलाके के बदमाशों को संबंधित थाना में तलब किया था।

होली में हुड़दंगई रोकने बदमाशों की परेड

अंबिकापुर में स्कूटी चोरी करते पकड़े गए युवक को लोगों ने तालिबानी सजा दी है। हाथ-पैर बांधकर उसे बेदम पीटा गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। जिस युवक को पीटा गया है, वो आदतन बदमाश है। पहले से उसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

स्कूटी चोरी करते पकड़ाए युवक को तालिबानी सजा

रायपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई  । घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। ये घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।

रायपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा…एक की मौत

प्रदेश के आदिवासी स्टूडेंट्स के जाति-प्रमाण पत्र बनाने पर तेजी से एक्शन होगा। इसे लेकर खुद मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। दरअसल मंगलवार को नई सरकार में बनी जनजाति सलाहकार परिषद की पहली बैठक हुई। CM विष्णुदेव साय ने इसकी अध्यक्षता की। आदिवासी इलाके के उन स्कूलों को लेकर भी बात हुई जहां टीचर्स की पोस्टिंग हुई नहीं है। वहां जल्द टीचर्स भेजे जाएंगे।

आदिवासियों के जाति-प्रमाण पत्र बनाने पर होगा एक्शन

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहाहै कि, ‘पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण खो दिया है.’ एसपी वैद ने पाकिस्तान के मौलाना फजलुर रहमान के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकियों के कब्जे में हैं, जहां पाकिस्तानी सेना या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. पाकिस्तान टूटने की कगार पर है.

टूटने की कगार पर है पाकिस्तान’;जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी

होली रंगों का त्योहार है. भारत के हर शहर, कस्बे और गांव में रंग गुलाल उड़ाकर लोग बुरा ना मानो होली है, कहकर नाच गाकर यह त्यौहार खुशी से मनाते हैं लेकिन कोरबा जिले में  खरहरी एक ऐसा गांव है,यहां न रंग भरी पिचकारी चलती है, न रंग-बिरंगे गुलाल उड़ते हैं. इस गांव की होली फीकी रहती है. इस गांव में पिछले 150 सालों से होली नहीं मनाई गई है.

छत्तीसगढ़ के इस गांव में अनोखी प्रथा, 150 सालों से ग्रामीणों ने नहीं खेली होली
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments