Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में भाजपा को, क्लीन स्वीप,प्रदेश के सभी नगर...

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में भाजपा को, क्लीन स्वीप,प्रदेश के सभी नगर निगम हुए कांग्रेस मुक्त,,

रायपुर छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में 10 का दम दिखाते हुए सभी 10 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। इन सभी निगमों पहले कांग्रेस का कब्जा था,अब ये सारे निगम कांग्रेसमुक्त हो गाए है । प्रदेश में राजधानी रायपुर से मीनल चौबे ने सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ 15 साल का रिकार्ट तोडा हैरायपुर में 15 साल बाद भाजपा का मेयर जीता है ।मिनल ने  कांग्रेस की दीप्ति दुबे को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया है। इस जीत के साथ ही भाजपा में जश्न शुरू हो गया है। ढोल ताशे बजाकर आतिशबाजी की जा रही है।जीत पर ख़ुशी जाहिर करते सी एम साय ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया ,,

दुर्ग में अलका बाघमारे ने 67000 वोट से कांग्रेस की प्रेमलता साहू को हरा दिया है। धमतरी में रामु रोहरा ने 34085 वोटों से जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ था, जिसके बाद रोहरा का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी से था। कोरबा में संजू देवी ने कांग्रेस की उषा देवी को 52,000 वोट से हराया। जबकि बिलासपुर में पूजा विधानी ने कांग्रेस के प्रमोद नायक को 66,179 वोट से शिकस्त दी है ।

रायगढ़ में भी जीववर्धन चौहान ने जानकी काटजू को 36,365 वोट से हरायाहै …।वही  राजनांदगांव में निखिल द्विवेदी बीजेपी के मधुसूदन यादव से हार गए। पूर्व सी एम डा,रमन सिह ने जीत को ऐतिहासिक बताया है ..

जगदलपुर में भाजपा के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को शिकस्त दी  है । अंबिकापुर में मंजूषा भगत ने 11,हजार 63 वोटों से कांग्रेस के डॉ. अजय तिर्की को हरा दिया है । चिरमिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल भाजपा के रामनरेश राय से 4000 वोटों से हार गए।

रायपुर में पूर्व मेयर एजाज ढेबर भी 1500 वोट से पार्षद चुनाव हार गए हैं। भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। लोरमी में भाजपा की जीत के बाद डिप्टी सीएम साव कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके, रायपुर में राजेश मूणत कार्यकर्ताओं संग झूमे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments