कवर्धा]छत्तीसगढ़ के कबीरधाम [कवर्धा] जिले के एक गांव में भारी बवाल मच गया है यहां फंदे पर एक युवक का शव मिलने पर ग्रामीणों को हत्या का शक हुआ, इस शक पर गांव के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर में चार लोगों को बंधक बनाकर आग लगा दी, आग की चपेट में आने से सिलेंडर फट गया और पूरा घर जलकर राख हो गया वही घर के अंदर मौजूद एक शख्स की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई . जानकारी मिलते ही पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को घर के अंदर से सकुशल निकालकर बचा लिया.इस मामले में पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, गाव भारी पुलिस बल तैनात किया गया है .
जानकारी के मुताबिक,जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में सुबह एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. युवक गांव का ही रहने वाला था. इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक में एक परिवार के 4 लोगों को बंधक बनाया और फिर उनके घर में आग लगा दी।
उधर पुलिस को सूचना मिली तो स्वयं SP समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।पुलिस के गाव पहुचने पर पहले तो उन्हें रोका गया.एसपी अभिषेक पल्लव के साथ भी झूमाझटकी की गई। ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाने की भी कोशिश की।
SP अभिषेक पल्लव के कुशल नेतृत्व में हालात को कंट्रोल कर पहले बंधक लोगों में से 3 लोगों को बचाकर भगाया गया।लेकिन पुलिस के पहुचने के पहले एक व्यक्ति जिंदा जल चूका था,उधर स्थिति को नियंत्रण कर पुलिस जवानों ने गांव को घेर लिया और दंगाइयों की धर-पकड़ शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि गांव में ऐहतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है.पुलिस जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वारदात के दौरान मौके पर लगभग 70 लोग मौजूद थे. पुलिस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है..